भास्कर न्यूज | अमृतसर थाना इस्लामाबाद के सामने नीवीं आबादी किशनकोट स्थित घर में अपने ही दोस्त को घर बुलाकर दिनदहाड़े तेजधार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी। मृतक की पहचान 35 वर्षीय विक्की के रूप में हुई है। यह घटना शनिवार दोपहर करीब 3:30 बजे हुई। जब आरोपी हमला कर रहा था, तब विक्की अपनी जान बचाने के लिए जोर-जोर से चिल्ला रहा था। उसकी चीखें सुनकर आसपास के लोग अपने घरों से बाहर निकले, लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुका था। इस घटना के बाद आरोपी की मां और बहन खुद थाने पहुंचीं और अपने बेटे द्वारा दोस्त की हत्या करने की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक विक्की की मौत हो चुकी थी। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का जायजा लिया और जांच शुरू की। जिस घर में विक्की की हत्या हुई, उसका अपना घर वहां से सिर्फ 50 कदम की दूरी पर था। लेकिन उसने प्रेम विवाह किया था, जिसके कारण वह गेट हकीमां में अपनी पत्नी और बच्ची के साथ अपने ससुराल में रहता था। थाना इस्लामाबाद के एसएचओ ने बताया कि परिवार के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि हत्या के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं है और पूछताछ के बाद ही इसका खुलासा हो पाएगा। पड़ोसियों ने हत्यारोपी गोलू और उसके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि आरोपी घर में तांत्रिक विद्या और झाड़-फूंक करते थे और इसी काम के लिए वे पहले भी विक्की को अपने घर बुलाते थे। पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि हत्या के बाद आरोपी परिवार जो यह कह रहा है कि विक्की ने उनकी बेटी को छेड़ा था, वह पूरी तरह से झूठ है। हत्यारोपी के परिजन उसके साथ ही मिले हैं। उनका मानना है कि यह कहानी खुद को बचाने के लिए गढ़ी गई है। पड़ोसियों के अनुसार हत्या वाले दिन सुबह से ही आरोपी हवन कर रहे थे। बताया जा रहा है कि विक्की की आंखों को भी निकाला और उसके कई टुकड़े किए हैं। रात के समय कटा हुआ नींबू भी बाहर गली में फेंकते थे। अब खुद पुलिस को सूचना देकर खुद की जान बचाने में लगे हुए हैं। मृतक की पत्नी पूजा ने बताया कि उनका पति चार दिन पहले किशनकोट के रहने वाले दोस्त के साथ वैष्णो देवी गया था और शुक्रवार देर रात करीब 12 बजे वापस लौटा था। शनिवार सुबह दोस्त गोलू ने उन्हें फोन करके अपने घर बुलाया, जिसके बाद वह वहां चले गए। शाम 4 बजे उन्हें पता चला कि उनके पति की हत्या कर दी गई है। पूजा ने बताया कि उनकी एक 4 साल की बेटी है और वह खुद तीन महीने की गर्भवती हैं।मृतक के भाई सौरभ ने बताया कि विक्की भले ही उनके साथ नहीं रहता था, लेकिन वह रोज उनसे मिलने आता था। गोलू उसका बचपन का दोस्त था और घर में हवन चल रहा था। सौरभ ने आरोप लगाया कि गोलू ने अपने परिवार के साथ मिलकर उनके भाई की हत्या की है।