प्रताप बाग स्थित श्री चैतन्य महाप्रभु श्री राधा माधव मंदिर में जारी पांच दिवसीय झूला महोत्सव के आखिरी दिन रविवार को मंगलाचरण, गुरु वंदना और वैष्णव वंदना की गई। महोत्सव में राजेश शर्मा, मनोज कौशल, वैभव शर्मा, गोवर्धन शर्मा, गुरप्रीत, राधावल्लभ, सुरेश कुमार, अंबरीश, जगन्नाथ, गौर कृष्ण गोपाल व शाश्वत गुप्ता ने संकीर्तन किया। अम्बरीष कश्यप और उनके साथियों ने प्रतिदिन नए थीम के आधार पर झूले का शृंगार किया। केवल कृष्ण ने बलराम जी के दिव्य अवतार का महत्व बताया। राधावल्लभ ने ‘राधे झूलन पधारो घिर आए बदरा’ और अनुपम माधुरी जोड़ी ‘हमारे श्याम श्यामा की’ आदि भजन गाए। गौरांग दास ने ‘हरे कृष्ण महामंत्र के साथ पांच दिवसीय झूलन महोत्सव का समापन किया।’ यहां मंदिर महासचिव राजेश शर्मा, लाल गुप्ता, राममिलन पांडे, अजय अग्रवाल, मिंटू कश्यप, राजेश कालड़ा, संजय सहगल, अजय अरोड़ा, चेतन दास मौजूद रहे। श्री चैतन्य महाप्रभु श्री श्री राधा माधव मंदिर परिसर में उपस्थित श्रद्धालु। फूलों से सजे चांदी के झूले में विराजमान श्री राधाकृष्ण जी।