रानीखेत एक्सप्रेस का रूट दो दिन के लिए डायवर्ट:11-12 दिसंबर को अजमेर-मारवाड़ नहीं जाएगी, मेड़ता रोड-रींगस होकर चलेगी

उत्तर पश्चिम रेलवे ने अजमेर मंडल में चल रहे तकनीकी कार्य के चलते रानीखेत एक्सप्रेस (जैसलमेर-काठगोदाम) के रूट में अस्थायी बदलाव किया है। 11 और 12 दिसंबर को यह ट्रेन अपने निर्धारित रास्ते अजमेर-मारवाड़ जंक्शन की बजाय मेड़ता रोड और रींगस होकर गुजरेगी। जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि अजमेर-मदार जंक्शन रेलखंड पर किलोमीटर संख्या-44 पर आरयूबी (RUB) निर्माण के लिए ब्लॉक लिया गया है। इस कारण काठगोदाम-जैसलमेर-काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस (15014/15013) दोनों दिशाओं में परिवर्तित मार्ग से संचालित होगी। 11 और 12 दिसंबर को बदलेगा रूट इन स्टेशनों पर मिलेगा ठहराव रूट बदलने के कारण यात्रियों को परेशानी न हो, इसके लिए रेलवे ने परिवर्तित मार्ग पर कई अतिरिक्त ठहराव दिए हैं। डायवर्टेड रूट पर यह ट्रेन अटेली, नारनौल, नीमकाथाना, रींगस, फुलेरा, कुचामन, मकराना, डेगाना और मेड़ता रोड जंक्शन पर रुकेगी। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा शुरू करने से पहले रूट और ट्रेन की स्थिति जरूर जांच लें।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *