सीकर के रानोली इलाके में 11 दिसंबर को घर में अकेली महिला से लूट के मामले में पुलिस के हाथ 3 दिन बाद भी खाली है। पुलिस की 5 टीम आरोपी को ढूंढने में लगी है। हालांकि पुलिस को अंदेशा है कि आरोपी लोकल ही हो सकता है। क्योंकि आरोपी ने घर के बाहर आकर महिला के बेटे का नाम पुकारा था। आरोपी ने घर के बाहर आकर महिला के बेटे लक्की का नाम पुकारा था रानोली थाना SHO रामलाल का कहना है कि आरोपी ने घर के बाहर आकर महिला के बेटे लक्की का नाम पुकारा था। ऐसे में अंदेशा है कि आरोपी परिवार के बारे में पूरी जानकारी रखता था। हालांकि, अभी 5 टीम सीसीटीवी फुटेज और अन्य सोर्सेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है। बता दें कि सीकर के रानोली थाना इलाके में 11 दिसंबर की शाम 6:30 बजे की यह घटना थी। जब महिला रेखा देवी(54) घर पर अकेली थी। इसी दौरान आरोपी कुरियर बॉय बनकर आया। जिसने बाहर आकर लक्की नाम से आवाज लगाई। इसके बाद जब महिला बाहर आई तो आरोपी अंदर आया और चाकू की नोंक पर महिला के हाथ बांध दिए। फिर आरोपी ने महिला का मंगलसूत्र और कान की बालियां तोड़ी। इस दौरान महिला के कान भी कट गए थे। वहीं गले पर भी सूजन आई थी।


