रामगढ़ में नशीली दवाओं का कारोबार:स्कूल-कॉलेज के छात्रों को नशे का आदी बनाने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार

रामगढ़ पुलिस ने नशीली दवाओं के कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बरकाकाना फ्लाईओवर के नीचे हरहरी नदी के पास छापेमारी की गई। बरकाकाना ओपी प्रभारी उमाशंकर वर्मा के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में पुलिस ने सात आरोपियों को पकड़ा। दो अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए। पकड़े गए आरोपियों में मुस्ताक अली, सन्नी राम, विक्की राम, सोनू राम, राकेश यादव, राहुल सोनी और विपिन कुमार सिंह शामिल हैं। आरोपियों के पास से नशीली दवाओं के इंजेक्शन बरामद किए गए। पूछताछ में पता चला कि यह गिरोह कई वर्षों से रामगढ़ में नशीली दवाओं का कारोबार कर रहा था। गिरोह का मुख्य निशाना स्कूल-कॉलेज के युवा थे। आरोपी पहले इन्हें नशीली दवाएं और इंजेक्शन देकर नशे का आदी बना देते थे। फिर इनसे मनमानी कीमत वसूलते थे। सभी आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *