राजनांदगांव | नेशनल हाइवे पर ग्राम सुंदरा तक नेशनल हाइवे अब वन-वे नहीं रहेगा। यहां निर्माण काम लगभग पूरा किया जा चुका है। जिसके चलते यहां सर्विस रोड बनाने वाली निर्माण एजेंसी 25 जनवरी से नेशनल हाइवे को आवाजाही करने खोलने जा रही है। अब नेशनल हाइवे में दोनों तरफ की फोरलेन सड़कें आम दिनों की तरह पहले जैसी पूरी तरह खुली रहेगी जिससे जाम नहीं लगेगा और वाहन चालकों को आसानी होगी। राम दरबार मंदिर से ग्राम पार्रीकला चौक तक सर्विस रोड में बेस का काम लगभग पूरा हो चुका है। अब यहां एक से दो दिनों के भीतर डामरीकरण शुरू किया जाएगा। इसके लिए मशीनरी पहुंच चुकी है। डामरी करण कार्य जारी होने के दौरान कुछ घंटों के लिए नेशनल हाइवे को कुछ घंटों के लिए वन-वे किया जाएगा और उसे वापस खोल दिया जाएगा। 10 दिन पहले यहां निर्माण के चलते हाइवे को वन वे किया गया था।