रामनगर पुलिस ने मवेशियों से भरा पिकअप किया जप्त

रामनगर पुलिस ने मवेशियों से भरा पिकअप किया जप्त
रामनगर।
दिनांक 13.4.25 को मुखबिर की सूचना प्राप्त पिकअप वाहन में कुछ लोग मवेशियो को गुल्लू टोला के पास एक पिक अप में भरकर ले जा रहे है जो मुखबिर कीं सूचना की तस्दीक करने के लिए मुखबिर के द्वारा बताये गये हूलये व नम्बर का पिकअप वाहन क्र० एमपी 65 जेडसी 3478 आता दिखा जिसे रोककर चालक का नाम पता पूछ गया जो अपना नाम पवन कुमार राव पिता नारायण प्रसाद राव उम्र 25 वर्ष निवासी बाबाटोला बरगवां थाना कोतमा का होना बताया, पिकअप वाहन को चेक किया गया तो पिकअप वाहन में 02 नग भैंसी कीमती 60,000 रूपये,01 नग भेंसा कीमती 45.000 रूपये, एवं 02 नग पड़रू कीमती 9,000 रूपये कुल कीमती 1,14,000 रूपये को पिकअप के ट्राले में जबरन ठूस कर क्रूरता पूर्वक लोड कर परिवहन करना पाया गया, पवन कुमार राव को। पिकअप में लोड 05 नग भैंस पड़ा शालेन्द महरा पिता नत्थू लाल महरा उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड क्रं० 11 झीकबिजुरी थाना जैतपुर जिला शहडोल (म.प्र.) का होना बताया व आरोपी के द्वारा पिकअप वाहन में 05 नं मवेशी को ठूस कर कूरता पूर्वक लोडकर परिवहन करना, आरोपी का उक्त कृत्य दण्डनीय पाये जाने से 05 नग मवेशी कुल कीमती 1,14,000 रूपये एवं पिकअप वाहन क्र0 एमपी 65 जेडसी 3478 कीमती 07 लाख रूपये कुल कीमती 8,14,000 रूपये को जप्त कर अपराध  क्रमांक 81/25 धारा 11(घ) पशु क्रूरता अधिनियम पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *