हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रामपुर उपमंडल की पोशना पंचायत के पनाशा गांव में घास काटते समय एक महिला की मौत हो गई। 49 वर्षीय तारा देवी सुबह अपने घर के पास जंगल में घास काटने गई थीं। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वह गहरी ढलान में जा गिरीं। गंभीर चोट लगने से मौके पर बेहोश हुई गिरने से तारा देवी को गंभीर चोटें आईं। परिजनों और ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर उन्हें उठाया और प्राथमिक उपचार के लिए खनेरी अस्पताल ले जाने का प्रयास किया। हालांकि, अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने जताया दुख, सुरक्षा उपायों की मांग घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में घास काटने के लिए ढलानदार स्थान होने के कारण ऐसे हादसों का खतरा हमेशा बना रहता है। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि ग्रामीण महिलाओं की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच शुरू डीएसपी राजीव मेहता ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने घटना दर्ज कर ली है और हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस टीम ने मौके का निरीक्षण किया और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


