अमृतसर| जलियांवाला बाग नगर की रामानंद बाग शाखा के स्वयंसेवक संघ का श्री गुरु दक्षिणा कार्यक्रम श्री मल माता मंदिर, बाग रामानंद में संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम नगर संघ चालक अशोक महाजन के सानिध्य में आयोजित किया गया। इस मौके सुव्यवस्थित एवं अनुशासित इस कार्यक्रम में गीत, सुभाषित एवं अमृत वचन हुए। इस मौके बुआ दास महाजन, संदीप, विनोद, तिलक, सुशील, अमित, अंकित सहित मुख्य शिक्षक राजेश महाजन, आतिश उपस्थित रहे।