छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला के जंगल में एक युवक की नग्न हालत में लाश मिली है। शव काफी हद तक सड़-गल चुकी थी। ऐसे में मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस आगे की जांच में जूट गई है। मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम गांधीगढ़ क्षेत्र के जंगल में आज सुबह एक अज्ञात युवक की नग्न अवस्था में लाश पड़ी थी। ग्रामीण जंगल की ओर गए थे, तभी उन्होंने शव को देखा। इसके बाद कुछ ही देर में घटना की जानकारी आसपास के लोगों को लग गई। ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। तब पुलिस के जवान तत्काल मौके पर पहुंचे और शव का मुआयना किया। तब पता चला कि लाश करीब सप्ताह भर पुरानी होगी और वह पूरी तरह सड़-गल चुकी थी। मृतक की नहीं हो सकी शिनाख्त
इसके बाद पुलिस ने ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। बताया जा रहा है कि मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के गांव में शिनाख्त के लिए पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि युवक के मौत का कारण भी स्पष्ट नहीं है और पीएम रिपोर्ट के बाद ही उसका खुलासा होने की बात कही जा रही है। फिलहाल पुलिस मार्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।