रायगढ़ के विद्यार्थियों ने टॉप टेन में बनाई जगह:10वीं में हेमलता प्रदेश में तीसरे स्थान पर, तो 12वीं में कृतिका को 6वां स्थान मिला

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के छात्र-छात्राओं ने एक बार फिर बोर्ड परीक्षाओं में अपना दबदबा कायम रखा है। 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा में इस साल जिले भर से 5 विद्यार्थियों ने प्रदेश की टॉप-10 में जगह बनाई है। जिससे उन छात्र-छात्राओं के घरों में खुशी का माहौल है। बुधवार दोपहर 3 बजे छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए। रायगढ़ जिले के लैलूंगा क्षेत्र की छात्रा हेमलता पटेल ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में 98.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया। इसके अलावा, आयुषी कुमारी ने प्रदेश में सातवां और रौनित चौहान ने नौवां स्थान प्राप्त कर टॉप-10 में अपनी जगह पक्की की। परिणाम घोषित होने के बाद से इन बच्चों के घरों में बधाई देने वालों का तांता लग गया। परिजनों और शुभचिंतकों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर सफलता का जश्न मनाया। कृतिका प्रदेश में छठवें स्थान पर
वहीं, अगर 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम की बात करें, तो इसमें भी रायगढ़ के छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी है। कोड़ातराई गांव की कृतिका यादव ने 96.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में छठवां स्थान हासिल किया है। रायगढ़ के तरंग अग्रवाल ने प्रदेश भर में आठवां स्थान प्राप्त किया है। कक्षा 10 वीं में जिले से मेरिट लिस्ट टॉपर्स
हेमलता पटेल
मेरिट लिस्ट में स्थान- तीसरा
स्कूल- सेंट माईकल इंग्लिश मीडियम हायर सेकेण्डरी स्कूल लैलूंगा, प्राप्तांक- 593, प्रतिशत 98.83
—–
आयुषी कुमारी
मेरिट लिस्ट में स्थान- सातवां
स्कूल- गुड्स वैली हाईस्कूल कसडोल, तमनार
प्राप्तांक- 589, प्रतिशत- 98.17
—————
रौनित चौहान
मेरिट लिस्ट में स्थान- नौंवा
स्कूल- स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल कोतरा
प्राप्तांक- 587, प्रतिशत- 97.83
——————–
12वीं में जिले से मेरिट लिस्ट टॉपर्स
कृतिका यादव
मेरिट लिस्ट में स्थान- छठवां
स्कूल- शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल कोड़ातराई
प्राप्तांक- 483, प्रतिशत 96.60
———
तरंग अग्रवाल
मेरिट लिस्ट में स्थान- आठवां
स्कूल- एमपी शालिनी हायर सेकेण्डरी स्कूल बोईरदादर
प्राप्तांक- 481, प्रतिशत- 96.20

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *