छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के हमीरपुर इलाके में एक ट्रैक्टर से 150 बोरी अवैध धान पकड़ा गया है। ट्रैक्टर को मंडी समिति प्रबंधक को सौंप दिया गया है। बताया जा रहा है कि, रविवार को ट्रैक्टर में धान लोड कर खेतवाही से जोबरो की ओर लाया जा रहा था। इसकी जानकारी जांच टीम को लगी, तो हमीरपुर के पास उसे दौड़ाकर पकड़ा गया। पूछताछ में ट्रैक्टर ड्राइवर जयप्रकाश ने दस्तावेज को लेकर टालमटोल करने लगा। ऐसे में उसे हमीरपुर धान मंडी तक लाया गया। जहां से मौका पाकर ड्राइवर भाग गया। अवैध धान मंडी के सुपूर्द किया
जांच में ट्रैक्टर में 150 बोरा अवैध धान पाया गया। बताया जा रहा है कि अवैध धान को लेकर तीन अलग अलग मालिकों का नाम सामने आ रहा था। ऐसे में अवैध धान किसका है यह बात स्पष्ट नहीं हो सका है। जांच टीम द्वारा अवैध धान का पंचनामा कर उसे मंडी सचिव के सुपूर्द किया गया।
ओड़िसा की ओर से ला रहे
बताया जा रहा है कि हमीरपुर क्षेत्र ओड़िसा व रायगढ़ जिले का बार्डर होने के कारण आसानी से अवैध धान को खफाने इस ओर लाया जाता है। इससे पहले भी ओड़िसा से अवैध धान लोड पिकप पकड़ाई थी, जो बिजना की ओर जा रही थी।
अज्ञात व्यक्ति के नाम प्रकरण दर्ज
इस संबंध में तमनार खाद्य निरीक्षक नरेन्द्र सिंह ने बताया कि अभी धान किसका है वह स्पष्ट नहीं हो सका है। इस कारण अज्ञात व्यक्ति के नाम से प्रकरण बनाया गया है। मामले में जांच की जा रही है और 150 बोरी अवैध धान को मंडी के सुपूर्द किया गया है।


