छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर किए गए एयर स्ट्राइक को लेकर जश्न का माहौल है। लोग यहां चौक-चौराहों पर पटाखे फोड़कर अपनी खुशी का इजहार करते हुए भारत माता की जय के नारे लगा रहे हैं। बुधवार की देर रात भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान व पीओके के आतंकियों ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। जिसके बाद से पूरे भारत में खुशी है। वहीं रायगढ़ में भी भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक को लेकर उत्साह मनाया गया। सुबह प्रदेश के वित्तमंत्री व रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी और उनके समर्थकों ने पटाखे फोड़कर आतिशबाजी की। साथ ही भारत माता की जय के नारे लगाए। मोमबत्ती जलाकर श्रद्धाजंलि दी गई
इसके अलावा युवा कांग्रेसी लोकेश साहू के साथ उनकी टीम ने शहर के अलग-अलग चौक चौराहों पर जमकर आतिशबाजी की गई। वहीं पहलगाम के शहीदों और देश के लिए बलिदान देने वाले जवानों को याद करते हुए मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी।


