छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के तामार ब्लॉक में जेपीएल की प्रस्तावित कोल खदान के खिलाफ ग्रामीणों का विरोध तेज हो गया है। 14 गांव के ग्रामीण शुक्रवार शाम से ही आंदोलन पर डटे हुए हैं। सोमवार को जनसुनवाई प्रस्तावित है, लेकिन सुबह से ही बड़ी संख्या में ग्रामीण स्थल पर मौजूद हैं। जानकारी के मुताबिक, मौके पर लैलूंगा विधायक विद्यावती सिदार भी हैं। दरअसल, ग्रामीण जनसुनवाई को निरस्त करने की मांग कर रहे हैं। सुबह ग्रामीणों ने जनसुनवाई के लिए टेंट न लगने देने के उद्देश्य से मानव श्रृंखला बनाकर विरोध दर्ज कराया। मौके पर किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रस्तावित खदान से उन्हें विस्थापन, पर्यावरणीय नुकसान और आजीविका पर संकट का खतरा है, इसलिए वे जनसुनवाई का कड़ा विरोध कर रहे हैं।


