छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पति ने मामूली विवाद में अपनी पत्नी की पत्थर और डंडे से वार कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना कापू थाना क्षेत्र की है। पुलिस के मुताबिक, घटना ग्राम कौहाडाही की है। बुधवार को कापू पुलिस को सूचना मिली कि गांव की रहने वाली रूही बाई कोरवा (40 वर्ष) की उसके पति बीरू कोरवा (45 वर्ष) ने हत्या कर दी है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। बेटे ने बताई पूरी वारदात पुलिस की पूछताछ में रूही बाई के बेटे शंकर कोरवा (19 वर्ष) ने बताया कि मंगलवार रात उसके माता-पिता चावल खरीदने ग्राम इंचपारा गए थे। लौटते समय लोटान के पास दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। इसी दौरान गुस्से में आकर उसके पिता ने मां की पत्थर और डंडे से पिटाई शुरू कर दी और उसे जमीन पर पटक दिया। गंभीर चोटों के चलते उसकी मां की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी ने कबूला जुर्म पुलिस ने आरोपी बीरू कोरवा को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल पत्थर और बांस का डंडा भी बरामद कर लिया है।