छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में बंटी साहू उर्फ रावण को पिछले दिनों पुलिस ने गिरफ्तार किया था। मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उस पर कार्रवाई की। इसके बाद जूटमिल पुलिस ने नगर निगम आयुक्त के नाम पत्र भेजा है। जिसमें उसके आवासीय मकान का कमर्शियल उपयोग किए जाने की बात कही गई है। कबीर चैक के आगे छातामुड़ा रोड पर राॅवण ऑटो नाम से दो मंजिला बिल्डिंग है। जिसमें नीचे में पहले ऑटो पार्ट्स की दुकान संचालित होती थी। अभी दुकान तो है पर वह बंद पड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि इसी बिल्डिंग को लेकर जूटमिल पुलिस ने नगर निगम आुयक्त के नाम पत्र लिखा है। इसमें इस बात का जिक्र किया गया है कि बंटी साहू द्वारा आवासीय भवन का कमर्शियल उपयोग किया जा रहा है। ऐसे में इसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जाने की बात पत्र में लिखा गया है।
निकाला था बंटी साहू उर्फ रावण का जुलूस
12 दिसबंर को बंटी साहू उर्फ रावण को जूटमिल व सायबर पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर शहर की सड़कों पर उसका जुलूस निकाला था। उसके खिलाफ थाना में 36 प्रकरण दर्ज है। जिसमें प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है। ऐसे में जब उसे गिरफ्तार किया गया, तो उसके बाद उसका जुलूस भी शहर में निकाला गया और उसके बाद जूटमिल थाना से निगम में पत्र भेजा गया है। अभी कोई जवाब नहीं आया है
इस संबंध में जूटमिल थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि बंटी साहू के रावण ऑटो वाले आवासीय बिल्डिंग का उसके द्वारा कमर्शियल उपयोग किया जा रहा था। इसी वजह से उसकी जांच करने के लिए निगम आयुक्त को पत्र भेजा गया है। ताकि बिल्डिंग की जांच कर आगे की कार्रवाई निगम द्वारा की जा सके। ————————- इससे संबंधित खबरें पढ़ें…. पुलिस ने ‘रावण’ का निकाला जुलूस…VIDEO:रायगढ़ में बदमाश बोला-अपराध करना पाप, कानून हमारा बाप; कैमरे के सामने युवकों को नंगा कर पीटा था छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में 4 दिन पहले पिटाई का वीडियो सामने आया था। जिसमें बदमाश ‘रावण’ ने दो युवकों को नंगा कर पीटा था। अब पुलिस ने आरोपी बंटी साहू उर्फ रावण को गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार को उसका जुलूस भी निकाला गया। इसमें बदमाश कह रहा है कि, अपराध करना पाप है, कानून हमारा बाप है। पूरी खबर पढ़े…