छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में बंटी साहू उर्फ रावण को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला मारपीट के वायरल वीडियो का था, लेकिन इससे पहले उसे नटवर लाल के नाम से लोग ज्यादा जानते थे, क्योंकि इसने सबसे ज्यादा घटना धोखाधड़ी के किए हैं। 2007 में बंटी साहू ने पहली घटना को अंजाम दिया, लेकिन यह मामला दुर्घटना का था। जिसमें लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते उसने एक युवक को घायल कर दिया था। इसके बाद से वह ठगी की घटना को अंजाम देने लगा। लोगों को वह भवन निर्माण सामाग्री की सप्लाई व बाईक की डिलिंग के नाम पर फंसाता था और धोखाधड़ी करता था। ऐसे में अब तक की बात करे तो इसके उपर 22 मामले धोखाधड़ी की हैं। इसके अलावा 8 प्रकरण में इसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है और 2 मामला बंधक बनाकर मारपीट, 1 बिजली चोरी, 2 गाली गलौज कर झगड़ा करना, 1 मामले में अपराध करने के लिए घूमना है। इस तरह बंटी साहू उर्फ रावण के खिलाफ 36 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। 1 साल के लिए जिला बदर भी हुआ
आदतन अपराधी बंटी साहू उर्फ रावण के लगातार बढ़ते अपराध को देखते हुए रायगढ़ पुलिस द्वारा उसे जिला बदर करने के लिए जिला दंडाधिकारी न्यायालय में प्रक्रिया शुरू की गई। जिसके बाद जिला दंडाधिकारी ने 19 जून 2023 को उसके 1 साल के लिए बंटी साहू को जिला बदर करने का आदेश जारी किया गया था। जिसमें उसे रायगढ़ समेत 8 जिले में प्रवेश पर प्रतिबंध कर दिया गया था। जिला बदर की अवधि काटकर वापस लौटा और लगातार फिर घटनाओं को अंजाम देने लगा।
भाई बबलू उर्फ यमराज भी है जिला बदर
बंटी साहू जो खुद को रावण कहता था, तो उसका भाई बबलू उर्फ यमराज है। इसके खिलाफ भी रायगढ़ के थाना में अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। यमराज पर पुलिस ने 2017 में पहली कार्रवाई गांजा बिक्री संबंधित की थी। यमराज के खिलाफ करीब 6 प्रकरण हैं। इसमें 3 मामले धोखाधड़ी का दर्ज है, तो 2 आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई और एक प्रकरण गांजा बिक्री का है। जिसके बाद पुलिस उसके लगातार बढ़ते अपराध को देखते हुए जिला बदर के लिए आवेदन दिया था। ऐसे में 3 जून 2024 को रायगढ़ सहित 8 जिले में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाते हुए उस पर जिला बदर की कार्रवाई की गई है।
रावण ऑटो में गांजा की हो रही थी बिक्री
29 नवंबर को बंटी साहू उर्फ रावण के कबीर चौक रोड स्थित रावण ऑटो में गांजा की बिक्री सूचना मिलने के बाद पुलिस ने छापा मारा था और यहां से 310 पाउच जो 1 किलो 380 ग्राम था, उसे बिक्री करते हुए देवंती साहू को गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि आरोपी बंटी साहू उर्फ रावण की मां है। इस मामले में जूटमिल पुलिस ने आरोपी देवंती साहू के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (बी) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया था।
यमराज ने किया था जिला बदर का उल्लघंन
जूटमिल थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि बंटी साहू के साथ साथ उसका भाई बबलू भी अपराधिक गतिविधियों में रहा है। ऐसे में उस पर भी एक साल के लिए जिला बदर की कार्रवाई की गई है। बबलू ने दो बार जिला बदर का उल्लघंन किया था। जिस पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई थी। बंटी के उपर कुल 36 प्रकरण दर्ज है जिसमें 8 प्रतिबंधात्मक कार्रवाई है। उसकी मां भी अभी कुछ दिन पहले गांजा बिक्री के मामले में पकड़ाई थी। जिसे जेल भेजा गया है।