छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में गुरूवार की देर रात तेज बारिश के बाद बिजली व्यवस्था पूरी तरह प्रभावित हो गई। बारिश की वजह से एक बड़ा पुराना पेड़ भी गिर गया। जिससे बिजली पोल टूट गए। इसके अलावा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह ट्रांसफार्मर में फाल्ट आ गया। बताया जा रहा है कि बुढ़ी माई मंदिर के करीब पुराना विशालकाय पीपल का पेड़ था, जो बारिश के कारण गिर गया। इसके गिरने से आसपास के बिजली खंभा टूट गए। ऐसे में क्षेत्र की बिजली व्यवस्था पूरी तरह प्रभावित हो गई। हांलाकि सुबह यहां नगर निगम की टीम पहुंची और गिरे हुए पेड़ के हटा दिया गया। यही नहीं मेडिकल काॅलेज रोड, ट्रांसपोर्ट नगर, मिट्ठुमुड़ा के साथ ही सर्किट हाउस का पूरा क्षेत्र प्रभावित रहा। गाज गिरने से सर्किट हाउस का कंट्रोल पैनल पूरी तरह जल गया। जिसके बाद बिजली विभाग द्वारा सुधार कार्य शुरू किया गया। देर रात में अधिकांश जगह की बिजली व्यवस्था बहाल कर दिया गया, लेकिन अब भी छोटे-मोटे काम किए जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक समस्या
बताया जा रहा है कि कापू, पुटकापुरी क्षेत्र में अधिक समस्या है। यहां बिजली सप्लाई को लेकर काम किया जा रहा है। कापू में करीब 24 घंटे बिजली व्यवस्था बहाल होने में लग सकते हैं, तो पुटकापुरी क्षेत्र में 15-20 बिजली खंभे बारिश की वजह से टूट गए। साथ ही रात में गढ़उमरिया, खैरपुर व उर्दना क्षेत्र में भी बिजली नहीं थी।
बिजली व्यवस्था सामान्य हुई
इस संबंध में अधीक्षण यंत्री गुंजन शर्मा ने बताया कि रात भर बिजली व्यवस्था को बहाल करने में विभागीय कर्मचारी लगे थे। जहां देर रात में अधिकांश जगह बिजली लाईन शुरू कर दी गई थी। छोटे-मोटे काम अभी भी किए जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र में भी सुधार का काम चल रहा है।


