छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में एक युवक ने घर के म्यार में फांसी के फंदे पर झूल कर अपनी जान दे दी। युवक शादी में गया था। जहां उसने अपने मोबाईल को तोड़ा और घर लौटकर घटना को अंजाम दिया। मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम कुडुमकेला का रहने वाला कुलदीप बंजारा 22 साल दो दिन पहले अपने दोस्त की मौसी की शादी में बनोरा गया था। जहां उसने अपने मोबाईल को तोड़ दिया और कल सुबह अच्छा नहीं लग रहा है, घर जाने की बात कहकर बनोरा से कुडुमकेला के लिए निकला। बस से वह अपने गांव पहुंचा। इस दौरान उसके घर में कोई नहीं था। तब उसने घर के म्यार में गमछे से फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। जब कुछ देर बाद कुलदीप के पिता देव सिंह बंजारा घर लौटा था, तो उसने देखा कि दरवाजा बंद है। इसके बाद किसी तरह वह अंदर गया। तब उसने देखा कि उसके बेटा फांसी के फंदे पर झूल रहा है। जिसके बाद उसने उसे नीचे उतारा और मामले की जानकारी परिवार में देने के बाद पुलिस को सूचना दी। मामले की जांच में जूटी पुलिस
जहां पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनाम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजवाया। वहीं बताया जा रहा है मामले में प्रेम प्रसंग या रूपए लेन-देन की आशंका जतायी जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले में मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है।


