रायगढ़ में सड़क के लिए मौन-भूख हड़ताल:आंदोलन के बाद भी नहीं सुधरी जर्जर सड़क; 5वें दिन मिला आश्वासन

रायगढ़ जिले में खरसिया से छाल की ओर जाने वाली सड़क बदहाल स्थिति में है। इसके मरम्मत के लिए कई बार लोगों ने आवाज उठाई लेकिन फिर भी हालात वहीं है। जिसके बाद ओबीसी महासभा के संभाग उपाध्यक्ष चैतूराम साहू 5 दिन से मौन भूख हड़ताल पर बैठ गए। 8 जुलाई से छाल से एडू जाने वाले रास्ते पर तिरपाल लगाकर समाज के सदस्य विरोध जता रहे है। अब चैतूराम की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए 12 जुलाई को प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जल्द रोड बनवाने का आश्वासन दिया है। बारिश के बाद शुरू होगा काम हड़ताल के 5 वें दिन 12 जुलाई को PWD विभाग छाल के उपअभियंता और तहसीलदार की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने लिखित में आश्वासन दिया कि वर्तमान में छाल से खरसिया रोड निर्माण बारिश की वजह से बंद है। बारिश तक सड़क मरम्मत गड्ढो का भराव करा दिया जाएगा। बारिश के बाद सड़क निर्माण कार्य शुरू कर जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा। जिसके बाद उन्होंने जूस पिलाकर चैतूराम साहू का आंदोलन खत्म कराया। आवेदन देने के बाद भी काम नहीं हुआ ओबीसी महासभा के छाल तहसील अध्यक्ष निर्मल प्रसाद साहू ने बताया कि इस रोड में हर दिन लोगों को समस्याएं झेलनी पड़ती है। बताया जा रहा है इसके पहले महासभा ने 2 जुलाई को कलेक्टर के नाम आवेदन देकर मौन भूख हड़ताल पर जाने की जानकारी दी थी। पर फिर भी कोई काम नहीं हुआ। कई बार कर चुके आंदोलन अध्यक्ष निर्मल प्रसाद साहू के मुताबिक, रोड खराब होने से खेदापाली, छाल, नवापारा, डोमनारा समेत आसपास के कई गांव के लोग इससे प्रभावित हो रहे हैं। कई बार रोड निर्माण के लिए चक्काजाम व धरना प्रदर्शन किया जा चुका है, लेकिन अब तक सड़क का जीर्णोंद्वार नहीं हो सका है। इसी वजह से भूख हड़ताल कर आंदोलन किया जा रहा था।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *