छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में शराब के लिए रुपए नहीं देने पर एक युवक ने सेलून दुकान के शटर में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। घटना के बाद पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक चक्रधर नगर क्षेत्र में रहने वाला विजय श्रीवास का अंबेडकर चौक के पास सेलून का दुकान है। शुक्रवार को हर दिन की तरह अपने दुकान में काम कर रहा था, तभी पंजरी प्लांट क्षेत्र में रहने वाला अज्जू वहां आया और शराब पीने के लिए रुपए मांगने लगा। तब विजय श्रीवास ने उसे रुपए देने से मना कर दिया। इससे वह देख लेने की धमकी देकर वहां से चला गया। बाद में रात के समय जब विजय अपनी सेलून दुकान को बंदकर घर चले गया। तब अज्जू वहां पहुंचा और पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दिया। इस घटना का CCTV वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक युवक दुकान के शटर पर आग लगाने नजर आ रहा है। थाना में लिखित आवेदन दिया
जब आसपास के लोगों को इसकी जानकारी हुई, तो आग को बुझाया गया। इससे कोई खास नुकसान नहीं हुआ। घटना के बाद मामले में रविवार को विजय श्रीवास ने लिखित आवेदन चक्रधर नगर थाना में दिया है और कार्रवाई की मांग की। जहां पुलिस आगे की कार्रवाई में जूट गई है।
आरोपी की तालाश की जा रही
इस संबंध में चक्रधर नगर थाना प्रभारी जीएल साहू ने बताया कि सेलून संचालक ने आवेदन दिया है। जिसमें अज्जू पठान के खिलाफ शिकायत की गई है। मामले में उसकी तालाश की जा रही है। सेलून के बाहर शटर के पास आग लगने से कोई खास नुकसान नहीं हुआ है।