रायगढ़ में हाथी के हमले से ग्रामीण घायल:शराब के नशे में रोड पर सोया था, तभी जंगल से निकलकर पहुंच गया हाथी, पैर- हाथ में आयी चोट

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में शराब के नशे में रोड पर सोए ग्रामीण पर हाथी ने हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना के बाद वन अमला आगे की प्रक्रिया में जूट गई है। मामला लैलूंगा रेंज की है। मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम आमापाली में रहने वाला आनंदराम उरांव 50 साल रविवार की रात को शराब का सेवन किया। इसके बाद रात में घर से करीब 50 मीटर दूर रोड पर सो गया। तभी देर रात जंगल से निकलकर एक हाथी वहां पहुंचा और अचानक उस पर हमला कर दिया। इससे आनंदराम जाग गया और किसी तरह बचकर उसने अपनी जान बचाई, लेकिन उसके हाथ और पैर पर हाथी के हमले से गंभीर चोट पहुंची। ग्रामीणों के द्वारा हल्ला करने पर हाथी रात में वापस जंगल की ओर चले गया। इसके बाद मामले की सूचना वन अमला को दी गई। जहां तत्काल उसे लैलूंगा अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डाॅक्टर ने रायगढ़ रेफर कर दिया। जहां उसका ईलाज जारी है। जशपुर की ओर से आया बताया जा रहा है कि लैलूंगा रेंज के बगुडेगा क्षेत्र में करीब 15-16 हाथी विचरण कर रहे हैं। यह हाथी अकेला जशपुर की ओर से शनिवार को आया था। जिसके बाद से उसकी निगरानी की जा रही थी। वहीं आसपास के गांव में मुनादी भी करा दी गई थी। तात्कालिक सहायता राशि दी गई इस संबंध में लैलूंगा SDO एमएल सिदार ने बताया कि घायल ग्रामीण को तात्कालिक सहायता राशि दी गई है। हाथी के हमले से उसके हाथ और पैर में चोट पहुंची है। रात में शराब के नशे में वह रोड पर सोया था। फिलहाल आगे की प्रक्रिया की जा रही है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *