रायगढ़ में SS स्टील प्लांट के अधिकारी पर FIR दर्ज:लापरवाही के कारण मजदूर की हुई थी मौत, रफ्टींग मशीन में सिर के बल गिरा

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में SS स्टील प्लांट में रफ्टींग मशीन से गिरने पर एक मजदूर की मौत हुई थी। इस मामले में पुलिस ने जांच की, तब प्लांट के वरिष्ठ अधिकारी पर लापरवाही का मामला सामने आया। जिसे लेकर पुलिस ने प्लांट के अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। मामला पूंजीपथरा थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक बिहार के रतनमाला मलाही टोला का रहने वाला अजीत कुमार 20 गेरवानी के एसएस स्टील प्लांट में रह कर मजदूरी काम कर रहा था। जहां 30 जून को अजीत का प्लांट में ड्यूटी था। तभी अचानक पैर फिसलने से उसके सिर का हेलमेट गिर गया और चलते हुए रफ्टींग मशीन में वह सिर के बल गिर गया। इससे उसके सिर में गंभीर चोट पहुंची। घटना को देखकर अन्य मजदूरों ने कपंनी प्रबंधन को इसकी सूचना दी गई और तत्काल उसे एंबुलेंस से निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां प्रारंभिक ईलाज के बाद उसे डाॅक्टरों ने मेडिकल काॅलेज अस्पताल रेफर कर दिया।
जांच में मामले का हुआ खुलासा
जहां रात तकरीबन पौने 11 बजे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मामले की सूचना पर पुलिस ने मर्ग ने कायम कर जांच शुरू की। जांच में यह बात सामने आया कि मृतक अजीत कुमार SS स्टील एंड पावर प्लांट के वरिष्ट अधिकारी संदीप कुमार दुबे 28 साल की निगरानी में काम कर रहा था।
वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ FIR दर्ज
संदीप कुमार दुबे बिना सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए लापरवाही पूर्वक प्लांट में रफ्टींग मशीन में काम कराया जा रहा था। इससे अजीत कुमार की मौत हुई है। ऐसे में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 106(1)-BNS, 289-BNS के तहत अपराध कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *