छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में ट्रेलर की चोरी हुई थी। इस मामले में पुलिस ने जांच करते हुए रायपुर जिला के अवैध ट्रेलर कटिंग यार्ड में छापा मारा। जहां चोरी हुए ट्रेलर के पुर्जे मिलने के बाद पुलिस ने रायपुर से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना कोतरा रोड थाना क्षेत्र का है। इस मामले का खुलास करते हुए सीएसपी अभिनव उपाध्याय ने बताया कि ग्राम खैरपुर छिंदटिकरा में रहने वाला महबूब खान 35 साल का ट्रेलर वाहन सारथी पेट्रोल पंप के पास खड़ा था। 6 दिसबंर की रात को ट्रेलर वहीं था, लेकिन अगले दिन ट्रेलर चोरी हो गया। मामले की सूचना पर कोतरा रोड पुलिस अपराध कायम कर जांच में जूट गई। सीएसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज चेक कर आरोपियों के रूट का पता किया गया। अन्य जिले की पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई। ऐसे में रायपुर जिला के थाना उरला पुलिस को मौदहापारा निवासी शेख हमीद के यार्ड में ट्रेलर की अवैध कटिंग की जानकारी मिली। यार्ड में मिले चोरी हुए ट्रेलर के पार्ट्स
जिसके बाद कोतरारोड और उरला पुलिस ने यार्ड संचालक शेख हमीद से मिलकर उसके उरला के सोनडोंगरी क्षेत्र में स्थित यार्ड में छापा मारा। यार्ड में चोरी हुए ट्रेलर से जुड़े पार्टस बरामद किए गए। पुलिस ने यार्ड का सीसीटीवी फुटेज चेककर आरोपी शेख हमीद को गिरफ्तार किया और पूछताछ करने पर उसने बताया कि ट्रेलर को राशिद खान द्वारा चोरी किया गया और गाजी खान के माध्यम से यार्ड में लाया गया था। गाजी खान चोरी के सामनों को ठिकाने लगाने व बेचने का काम करता था। जिसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
दूसरे यार्ड में मिला ट्रेलर का डाला
पूछताछ में गाजी खान ने बताया कि चोरी ट्रेलर के डाला को अब्दुल रफीक को बेचा गया है। तब पुलिस ने आरोपी अब्दुल रफीक को पकड़ा और पूछताछ की। उसने डाला को फिरोज खान के यार्ड में छिपाना बताया। जिसके बाद पुलिस आरोपी फिरोज के यार्ड में पहुंची और उसे गिरफ्तार करते हुए वहां से ट्रेलर के डाला को बरामद किया।
चोरी करने वाला आरोपी फरार
इस मामले में ट्रेलर की चोरी करने वाला आरोपी राशिद खान फरार है। जिसकी पतासाजी पुलिस द्वारा की जा रही है। वहीं बताया जा रहा है कि चोरी के सामानों को ठिकाने लगाने वाला गाजी खान का जिला दुर्ग व रायपुर में पूर्व के कई आपराधिक रिकॉर्ड है। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले में आगे की कार्रवाई में जूट गई है।