रायपुर से अंबिकापुर एवं बिलासपुर के लिए हवाई सेवाएं 19 दिसंबर से शुरू हो जाएंगी। यह सेवा सप्ताह में तीन दिन गुरूवार, शुक्रवार एवं शनिवार को मिलेेगी। फ्लाईबिग एयरलाइंस कंपनी ने इसके लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। हवाई सेवा का शुरूआती किराया 999 रुपये होगा। अंबिकापुर एयरपोर्ट का शुभारंभ 20 अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से वर्चुअल किया था। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर छत्तीसगढ़ में केन्द्र सरकार की रिजनल कनेक्टिविटी योजना के तहत रायपुर, अंबिकापुर और बिलासपुर को एयर कनेक्टिविटी से जोड़ा जा रहा है। इन तीनों शहरों को जोड़ने के लिए नई उड़ान सेवा का संचालन 19 दिसंबर, 2024 से शुरू होने जा रहा है। रायपुर, अंबिकापुर और बिलासपुर को जोड़ने वाली नई उड़ानें फिलहाल गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को संचालित होंगी। फलाई बिग ने जारी किया शेड्यूल
उड़ान 4.2 योजना के तहत अंबिकापुर-बिलासपुर-रायपुर रूट को फ्लाईबिग कंपनी को अवार्ड किया गया है। फ्लाई बिग ने अपना शेड्यूल जारी कर दिया है। इस नई उड़ान सेवा का शुरुआती किराया मात्र 999 रूपए रखा गया है। बुकिंग के लिए flybig.in पर संपर्क किया जा सकता है। हालांकि अभी flybig की वेबसाइट पर बुकिंग शुरू नहीं हो सकी है। सांसद आएंगे पहली फ्लाई से
सांसद चिंतामणि महाराज 19 दिसंबर से रायपुर से अंबिकापुर आने वाली पहली फ्लाइट से भी आएंगे। सांसद चिंतामणि महाराज ने हवाई सेवा शुरू करने के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री और उड्डयन सचिव से मुलाकात की थी। दरिमा एयरपोर्ट को कोड (IATA) अलॉट नहीं होने के कारण हवाई सेवा शुरू करने में देरी हुई। यह नई सेवा न केवल यात्रा के समय को कम करेगी बल्कि इंटरसिटी यात्राओं को एक आरामदायक और सुविधाजनक बनाएगी, जिससे पर्यटन, व्यापार के अवसरों और क्षेत्रीय विकास को और बढ़ावा मिलेगा। इन शहरों में पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर यात्री विमान सेवा के लिए बुकिंग करा सकते हैं।