रायपुर आएंगे रोहित-विराट:इंडियन क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रिका से भिड़ेगी, 3 दिसंबर को होगा मैच, छत्तीसगढ़ को मिली मेजबानी

रायपुर में इंडियन क्रिकेट टीम आएगी। रोहित भी होंगे और विराट कोहली भी। ये क्रिकेट स्टार्स यहां चौके-छक्के लगाते दिखेंगे। छत्तीसगढ़ को इंटरनेशनल मैच की मेजबानी का दूसरी बार मौका मिला है। जब मेन स्ट्रीम क्रिकेट रायपुर में खेला जाएगा। इससे 2 साल पहले इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच वन डे खेला गया था। ये रायपुर में खेला गया पहला वन डे था। रायपुर में अब होने जा रहा ये क्रिकेट मैच 3 दिसंबर को होगा। BCCI ने भारत और दक्षिण अफ्रिका के मैच के शैड्यूल जारी किए हैं, इसमें रायपुर को भी एक मैच मिला है। नवंबर में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच ODI सीरीज की शुरुआत होगी। 3 मैच रांची, एक मैच रायपुर में और बाकि के मुकाबले वाइजैग, कटक जैसे शहरों में होंगे। ये है मैच शैड्यूल ये खिलाड़ी आ सकते हैं रायपुर
भारतीय टीम के रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल , विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती। दक्षिण अफ्रिका के टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी ज़ोरज़ी, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डेर डुसेन, कॉर्बिन बॉश जैसे खिलाड़ी रायपुर आ सकते हैं। रायपुर का क्रिकेट स्टेडियम इंडिया का नंबर 3
भातर के बड़े क्रिकेट स्टेडियम में नरेन्द्र मोदी स्टेडियम, गुजरात (1.10 लाख) और ईडन गार्डन, कोलकाता (68 हजार) के बाद भारत का तीसरा बड़ा क्रिकेट स्टेडियम नवा रायपुर अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम है। इस स्टेडियम में 65,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है। रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह मैदान में साल 2013 में आइपीएल के दो मैच खेले गए थे। इसके अलावा साल 2015 में दूसरी बार यहां आइपीएल व 2016 में घरेलू रणजी ट्राफी के मैच खेले गए थे। इसके अलावा मुश्ताक अली टी-20 और टी-20 चैलेंजर ट्राफी के मैच भी खेले गए हैं। रोड सेफ्टी और इंडिया मास्टर्स लीग क्रिकेट यहां खेला जा चुका है। स्टेडियम का नाम शहीद वीर नारायण सिंह के नाम पर रखा गया है, जिन्होंने छत्तीसगढ़ में 1857 के युद्ध में भारतीय स्वतंत्रता का नेतृत्व कर एक क्रांतिकारी की भूमिका निभाई थी। IPL 2025 के बाद भारत का शेड्यूल
आईपीएल 2025 के समापन के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट खेले जाने हैं। उसके बाद भारत को बांग्लादेशी दौरे पर भी जाना है। वहीं सितंबर में टी20 एशिया कप खेला जाएगा। एशिया कप के बाद वेस्टइंडीज टीम 2 टेस्ट मैचों के लिए भारत आएगी, ये दोनों मैच मोहाली और कोलकाता में खेले जा सकते हैं। उस मैच को रायपुर में इंडिया ने जीता था
21 जनवरी साल 2023 को रायपुर में इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला गया था। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन और रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का ये मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया था। रायपुर के शहीद वीर नरायण सिंह स्टेडियम पर भारत ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड टीम 34.3 ओवर में 108 रन ऑलआउट हो गई। उस मैच में भारत के लिए शमी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। कप्तान रोहित शर्मा ( 51 रन) अपना 48वां वनडे अर्धशतक रायपुर में इसी मैच में जड़ा था। ये थी तब प्लेइंग 11 टीमें
भारत : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज। न्यूजीलैंड : फिन एलेन, ड्वेन कॉन्वे, हैनरी निकोलस, डेरिल मिचेल, टॉम लॉथम (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर, हेनरी शिप्ले, लोकी फर्ग्युसन, ब्लेयर टेकनर।

रायपुर में जब टॉस जीतकर भूल गए राेहित कि करना क्या है रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे मैच खेला गया। इस मैच को टीम इंडिया ने जीत लिया। मैच के दौरान कई दिलचस्प मोमेंट देखने को मिले। कुछ ने हैरान किया तो कुछ पर हंसी आई। सबसे चर्चित पल रहा रोहित शर्मा से जुड़ी घटना। पूरी प्लानिंग और मैच की तैयारियों के बाद भी ऐन मौके पर भारत के क्रिकेट कप्तान भूल गए कि करना क्या है। पढ़ें पूरी खबर

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *