रायपुर के आनंद मार्ग आश्रम में भक्ति पर सेमिनार:आचार्य ऋतेश्वरानंद बोले- भक्ति केवल पूजा नहीं, जीवन की आत्मा है,PROUT सिद्धांतों पर दिया जोर

रायपुर के बैरन बाजार स्थित आनंद मार्ग आश्रम में दो दिन का सेमिनार शुरू हुआ। पहले दिन भक्ति विषय पर चर्चा हुई। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आचार्य ऋतेश्वरानंद अवधूत ने बताया कि भक्ति का मतलब केवल पूजा करना नहीं होता, बल्कि यह दिल से भगवान से जुड़ने की भावना है। उन्होंने वेदों का उदाहरण देते हुए कहा कि भक्ति हमारे जीवन का जरूरी हिस्सा है। जैसे मछली पानी के बिना नहीं रह सकती, वैसे ही इंसान भी भक्ति के बिना अधूरा होता है। आचार्य ऋतेश्वरानंद ने यह भी कहा कि मोक्ष पाने के कई रास्ते हैं, लेकिन उनमें सबसे अच्छा रास्ता भक्ति का है। इसके साथ ही उन्होंने समाज के विकास के लिए PROUT (प्रगतिशील उपयोग सिद्धांत) की तीन बातें बताई: – हर किसी को काम करने और अपनी आजीविका कमाने का अधिकार है। – किसी को भी जबरदस्ती धर्म बदलने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए। – हर व्यक्ति की मातृभाषा की इज्जत होनी चाहिए, क्योंकि भाषा के बिना संस्कृति भी खत्म हो जाती है। इस मौके पर संस्था की मीडिया प्रभारी मनीषा दासे ने बताया कि आनंद मार्ग समाज में आध्यात्मिकता, संस्कृति और सामाजिक न्याय के लिए लगातार ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *