रायपुर के धर्मांतरण विवाद में दो FIR दर्ज:जबरन घर आकर धर्म बदलने का आरोप; रास्ता रोककर युवक पर चाकू से हमला किए थे

राजधानी रायपुर में धर्मांतरण विवाद में दो लोगों पर FIR दर्ज हुई है। सरस्वती नगर इलाके में मोहल्ले के लोगों का आरोप है कि उन पर धर्म परिवर्तन कराने के लिए जबरन दबाव बनाया जाता था। इसके अलावा एक महिला का रास्ता रोककर आरोपियों ने चाकू से उस पर हमला किया था। वहीं, आरोप ये भी था कि आरोपी हिंदू देवी देवताओं का अपमान करते थे। जिसको लेकर रविवार (10 अगस्त) को विवाद और मारपीट हो गई थी। इस मामले में फिलहाल पुलिस में किसी भी व्यक्ति को हिरासत में नहीं लिया है। आगे जांच जारी है। 2 अलग-अलग लोगों ने की शिकायत हेमलता महाजन ने थाने में शिकायत में बताया कि पिछले 6 साल से कुकुरबेड़ा क्षेत्र में वशिष्ठ भारती अपने घर पर धर्मांतरण करवाता था। वह गरीब और भोले भाले लोगों को लालच देकर प्रार्थना सभा में बुलाता था। मोहल्ले के लोग जब इसकी शिकायत करते तो आरोपी घर में घुसकर और रास्ते में रोक कर मारपीट करते थे। इस मामले में संजू बाघ उर्फ संजू सेनापति ने धर्मांतरण की शिकायत करने पर लोकनाथ साहू नाम के युवक का रास्ता रोक दिया। फिर उस पर चाकू से हमला कर दिया। वहीं दूसरी शिकायत अजय नेम ने दर्ज करवाई है। जिसमें बताया कि उसके घर में वशिष्ठ भारती और संजू बाघ घर में घुसकर हिंदू धर्म के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते थे। वह हिंदू देवी देवताओं को गाली देते थे। उन्होंने उसके भतीजे का धर्मांतरण कर दिया। जांच में जुटी पुलिस फिलहाल इस दोनों मामले में पुलिस ने वशिष्ठ भारती और संजू बाघ के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इस मामले में सरस्वती नगर थाना प्रभारी नरेंद्र साहू का कहना है कि किसी भी आरोपी को हिरासत में नहीं लिया गया है। मामले में आगे की जांच पड़ताल की जा रही है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *