रायपुर-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का नांदगांव में स्टॉपेज

भास्कर न्यूज | राजनांदगांव रेल मंत्रालय द्वारा जबलपुर से रायपुर के बीच नई इंटरसिटी सुपरफास्ट ट्रेन चलाई जाएगी। 3 अगस्त को ट्रेन जबलपुर से रायपुर के लिए रवाना होगी। इसकी दोनों दिशा में आवाजाही के दौरान राजनांदगांव रेलवे स्टेशन में 2 मिनट का स्टापेज दिया गया है। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने इस ट्रेन को चलाने जून माह में घोषणा की थी। सांसद संतोष पांडेय के प्रयासों को ध्यान में रख 2 माह के भीतर इसे चलाने आश्वासन दिया था। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने छत्तीसगढ़ को इस नई ट्रेन की सौगात दी है। जानकारी के अनुसार नागपुर रेल मंडल ने इस इंटरसिटी एक्सप्रेस को एसईसीआर नागपुर मंडल के गढ़ा स्टेशन से चलाने की मांग की थी। जिससे इसके संचालन की जिम्मेदारी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की रहे। गढ़ा स्टेशन से जबलपुर स्टेशन की दूरी केवल 12 किमी है। गढ़ा स्टेशन नागपुर मंडल के तहत आता है। जबलपुर स्टेशन पश्चिम मध्य रेलवे के तहत आता है। लेकिन जबलपुर स्टेशन से ट्रेन चलेगी, संचालन की जिम्मेदारी 2 रेल जोन पर रहेगी। दो स्टेशनों को छोड़ कर ट्रेन अधिकांश दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे स्टेशनों से गुजरेगी। 3 अगस्त को राजनांदगांव रेलवे स्टेशन में सांसद संतोष पांडे द्वारा इस ट्रेन का स्वागत किया जाएगा और हरी झंडी दिखा कर आगे रवाना किया जाएगा। दोपहर 11:45 व वापसी में 3:48 बजे नांदगांव आएगी यह ट्रेन जबलपुर से सुबह 6.10 बजे छूटेगी और रायपुर दोपहर 1.50 बजे पहुंचेगी। वहीं 1 घंटे के बाद ट्रेन रायपुर से 2.45 बजे वापस जबलपुर के लिए रवाना होगी और रात 10.45 को जबलपुर पहुंचेगी। जबलपुर से रवाना होने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 11702 दोपहर 11.58 बजे राजनांदगांव स्टेशन पहुंचेगी और 12 बजे रवाना होगी। वहीं रायपुर से जबलपुर जाने वाली गाड़ी संख्या 11701 इंटरसिटी एक्सप्रेस 15.48 बजे पहुंच कर 15.50 बजे रवाना होगी। राजनांदगांव में इसका 2 मिनट का स्टॉपेज दिया गया है। डोंगरगढ़ के नवरात्र मेला के लिए मिलेगी सुविधा मां बम्लेश्वरी की नगरी डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में भी दोनों दिशा में आवाजाही के दौरान इस ट्रेन का 2 मिनट का स्टॉपेज दिया गया है। गाड़ी संख्या 11702 जबलपुर-रायपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस डोंगरगढ़ स्टेशन में 11.33 बजे पहुंचेगी और 11.35 बजे रवाना की जाएगी। दूसरी दिशा में गाड़ी संख्या 11701 रायपुर-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस डोंगरगढ़ में 16.13 बजे पहुंचेगी, 16.15 बजे रवाना होगी। डोंगरगढ़ में साल की दोनों नवरात्र में मेला लगता है। देशभर से श्रद्धालु यहां आते है। उन यात्रियों को इस ट्रेन का विकल्प मिलेगा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *