रायपुर नगर निगम ने जोन 6 की टीम ने संतोषी नगर लक्ष्मी नगर के पास बन रही 4 अवैध दुकानों को तोड़ने की कार्रवाई की। यह कार्रवाई निगम आयुक्त के निर्देश पर की गई है। निगम अधिकारियों ने बताया कि योगेश वर्मा द्वारा इन दुकानों का अवैध निर्माण किया जा रहा था। नगर निवेश विभाग द्वारा पहले ही नोटिस जारी किया गया था, लेकिन संबंधित व्यक्ति ने निर्माण कार्य बंद नहीं किया और निर्माण लगातार जारी रखा। जिसके बाद शनिवार को निर्माण हो रही चार दुकानों को बुलडोजर की कार्रवाई की गई है। नगर निवेश विभाग की टीम ने की कार्रवाई अवैध निर्माण को लेकर नगर निवेश विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर चारों दुकानों को तोड़ दिया। यह कार्रवाई नगर निवेश सहायक अभियंता आशीष श्रीवास्तव और उप अभियंता सागर ठाकुर की उपस्थिति में पूरी की गई। नगर निगम की चेतावनी बिना अनुमति निर्माण पर होगी सख्त कार्रवाई नगर निगम के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि बिना अनुमति या भवन अनुज्ञा के कोई भी निर्माण कार्य अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। निगम की विशेष टीम लगातार क्षेत्रीय निरीक्षण कर रही है, और नियमों के उल्लंघन पर तुरंत एक्शन लिया जा रहा है। निगम के अधिकारियों ने बताया कि देखा जा रहा है कि लोग नगर निगम के अनुमति तो ले लेते है लेकिन जिस नक्शे को परमिशन के दौरान दिखाया जाता है वैसा निर्माण कार्य नहीं किया जाता ऐसे लोगों निगम ने चेतावनी दी है कि नियमअनुसार ही निर्माण करें नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।