रायपुर में चोरी का ट्रक पकड़ने ग्राहक बनी पुलिस:250 किलोमीटर में 100 से ज्यादा CCTV खंगाले, ट्रक काटकर बेचा, 4 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर में एक चोरी का ट्रक पकड़ने के लिए पुलिस ने ग्राहक बनकर जाल बिछाया है। रायगढ़ से चोरी हुए ट्रक की खोज में 250 किलोमीटर की दूरी में 100 से ज्यादा सीसीटीवी खंगाले गए। इसके बाद पुलिस को सफलता मिली। इस मामले में पुलिस ने चोर समेत ट्रक काटकर बेचने और खरीदने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह पूरा मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है। रायगढ़ के कोतरा रोड थाने में महबूब खान ने पुलिस में 10 दिसंबर को ट्रक चोरी की शिकायत दर्ज करवाई। उसने बताया कि रायगढ़ पासिंग नंबर की उसकी ट्रक रात में चोरी हो गई है।पुलिस ने ढाई सौ किलोमीटर दूर रायपुर तक करीब 100 से ज्यादा CCTV कैमरे खंगाले। जिसमें कर रायपुर के उरला की तरफ आते हुए नजर आया। पुलिस ने ग्राहक बनकर सौदा किया चोर रायपुर के नयापारा का रहने वाला गाजी खान था। गाजी पहले भी ट्रक चोरी के मामले में जेल जा चुका है। इस चोरी के बाद वह फरार था। तो पुलिस ने उस तक पहुंचने के लिए ग्राहक बन गई। फिर ट्रक के कुछ पार्ट खरीदने के लिए एक यार्ड मालिक से सौदेबाजी की। चोर समेत पूरे गैंग जाल में फंस गया और पैसों की लालच में पुलिस के हत्थे चढ़ गए 4 आरोपी अरेस्ट गाजी खान से पूछताछ में पता चला कि यार्ड संचालक शेख हमीद को ट्रक बेचा था। इसके अलावा ट्रक का आधा सामान को लाल खान नाम के व्यक्ति ने भी राजा खान को बेचा था। पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। 1.शेख हमीद उर्फ गुड्डू खान पिता स्व0 शेख पीर मोहम्मद उम्र 52 साल निवासी मौदहापारा थाना मौदहापारा जिला रायपुर (छ.ग.) (यार्ड संचालक )
2.गाजी खान पिता शब्बीर खान उम्र 44 साल निवासी फुलचौक नयापारा थाना गोलबाजार जिला रायपुर (छ.ग.)
3.अब्दुल रफीक उर्फ लाला खान पिता स्व0 अब्दुल रशीद उम्र 50 साल निवासी मौदहापारा थाना मौदहापारा जिला रायपुर (छ.ग.)
4.फिरोज उर्फ राजा खान पिता मोह0 बिस्मिल्ला खान उम्र 41 साल निवासी डी.एम.टॉवर थाना खमतराई जिला रायपुर (छ.ग.)

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *