रायपुर में जैन समाज का पार्श्व जिन मोक्ष कल्याणक आयोजन:108 श्रद्धालुओं ने किया एकासन, कल होगा बाल प्रवचन धारा

राजधानी रायपुर के देवेंद्र नगर सेक्टर-5 देसाई भवन में 1 अगस्त को श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन गुजराती संघ की ओर से धार्मिक आयोजन किए गए। पार्श्व जिन मोक्ष कल्याणक पर “चिंतामणि मारी चिंता चूर” पार्श्व जिन भक्ति और ग्रीन डे का आयोजन किया गया। जिसमें 108 श्रद्धालुओं ने सामूहिक एकासन किया। इस कार्यक्रम में साध्वी भाविता, साध्वी नमन, साध्वी विहांशी भी मौजूद रहे। 3 अगस्त, रविवार को सुबह 9:15 बजे बाल प्रवचन धारा का आयोजन किया गया है। पिछले रविवार को 6 वर्षीय अनाया हड़वडीया ने साध्वी दीक्षार्थी का नाटक प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। वहीं, ‘घर-घर आगम’ कार्यक्रम के तहत आगम व कलस समाज के परिवारों में भक्ति और जाप का सिलसिला जारी है। समाज के प्रमुख सदस्य अश्विन भाई दोशी, धर्मेश भाई देसाई, दीपक भाई दोशी, भूपेन्द्र भाई शाह, मुकेश भाई ढोलकिया और हिरेन भाई वोरा ने सभी धर्मप्रेमियों से प्रवचन में उपस्थित होकर धर्म लाभ लेने का आग्रह किया है। ​​​​​

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *