राजधानी रायपुर में ड्रग्स बेचने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा है। इनमें एक युवती भी शामिल है। इनके कब्जे से 6 ग्राम हेराईन भी पुलिस ने जब्त किया है। आरोपी हेराईन कहा से लाते थे, इसकी पूछताछ जारी है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक, सोमवार (11 अगस्त) की दोपहर 3 बजे बूढा तालाब इलाके में आरोपियों के मौजूदगी की जानकारी मिली थी। मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोप के पास अलग-अलग मात्रा में ड्रग्स मिला है। तीनों ड्रग्स बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे थे। बता दें कि रायपुर में सक्रिय ड्रग्स सिंडिकेट में अब तक 14 आरोपी पकड़ाए है। ग्राहक के इंतजार में फंसे आरोपी आरोपियों में मोहम्मद जाहिद, साहिल रजा और अफजिया अख्तर उर्फ महक शामिल है। तलाशी के दौरान मोह जाहिद से 2 ग्राम 46 मिली ग्राम हेराईन, साहिल रजा से 2 ग्राम 16 मिली ग्राम और अफजिया अख्तर उर्फ महक से 1 ग्राम 80 मिली ग्राम हेराईन बरामद किया गया है। हेराईन सिंडिकेट से लिंक की जांच कोतवाली इलाके में गिरफ्तार हुए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। जिसके बाद मामले का खुलासा किया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार कि आरोपियों का पाकिस्तान का हेराईन रायपुर में बेचने वाले आरोपियों से कनेक्शन है या नहीं? इसका पता लगाया जा रहा है। कार्रवाई में रायपुर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट( एसीसीयू) भी शामिल थी। इससे पहले 9 आरोपी पकड़ाए बता दे, कि टिकरपारा पुलिस ने बीते दिनों पाकिस्तान का ड्रग्स रायपुर में बेचने वाले 9 आरोपियों को पकड़ा था। इन आरोपियों से 1 करोड़ का हेराईन भी जब्त किया था। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने लगभग 3 करोड़ का ड्रग्स खपाने की बात स्वीकारी है। आरोपियों के अकाउंट में ट्रांजक्शन भी पुलिस को मिला है। भास्कर के खुलासे के बाद अब तक 14 गिरफ्तार रायपुर में ड्रग्स सिंडिकेट एक्टिव है। ये आरोपी कहां-कहां ड्रग्स बेचते है? इस बात का खुलासा दैनिक भास्कर ने अलग-अलग खबरों के प्रकाशन के माध्यम से किया था। खबरों में पुलिस अधिकारियों से चर्चा की गई थी। नशा बेचने का कारोबार कौन कर रहा? इस बात की जानकारी भी दी थी। दैनिक भास्कर से मिले इनपुट के आधार पर पुलिस ने जांच की और रायपुर में ड्रग्स बेचने वाले 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जांच अधिकारियों का कहना है, कि जांच आगे भी जारी रहेगी। ……………….. इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें… रायपुर के फॉर्म हाउस-कार में लड़कों की ड्रग्स पार्टी, VIDEO:प्लेट-मोबाइल पर ATM से लाइन बनाकर नाक से खींचते दिखे; शहर में 3 गैंग एक्टिव रायपुर के होटल में ड्रग्स चाटती लड़की का वीडियो वायरल होने के बाद अब 3 युवकों के ड्रग्स पार्टी का 3 वीडियो वायरल हो रहा है। टेबल पर बैठकर युवक प्लेट-मोबाइल पर ड्रग्स रखकर ATM कार्ड से पाउडर की लाइन बनाते, फिर रोल से नाक के सहारे खींचते दिख रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर…