रायपुर में ड्रिंक एंड ड्राइव मामले में 8 लोगों पर एक्शन हुआ है। शहर के श्री राम मंदिर चौक, फुंडहर चौक, नवा रायपुर स्टेडियम टर्निंग और तेलीबांधा थाना चौक में बैरिकेडिंग कर पुलिस ने 8 शराबी ड्राइवरों को पकड़ा है। जल्द ही आरोपियों के ड्राइविंग लाइसेंस भी सस्पेंड किए जाएंगे। ट्रैफिक पुलिस ने रविवार (3 अगस्त) की रात चेकिंग अभियान चलाया गया। सभी आरोपी ड्राइवरों पर कोर्ट के आदेश से 10-10 हजार का जुर्माना भी लगाया गया। बता दें कि पिछले 8 महीने के अंदर लगभग 933 से अधिक शराबी वाहन चालकों पर कार्रवाई की जा चुकी है। सख्ती के बाद भी नहीं थम रहे मामले ट्रैफिक पुलिस ने वाहन जब्त कर मामले का निराकरण के लिए कोर्ट भेजा था। जहां कोर्ट ने 10,000-10,000 रूपए का जुर्माना लगाया है, साथ ही ड्रिंक एंड ड्राइव वाहन चालकों पर लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई भी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि अभियान लगातार जारी रहेगा। शहर में लगातार सख्त कार्रवाई के बावजूद नशे में गाड़ी चलाने के मामले थम नहीं रह रहे। रायपुर SSP डॉ. लाल उमेद सिंह के मुताबिक, नशे की हालत में होने के कारण खुद को और दूसरे वाहन चालक के जान के लिए जोखिम भरा होता है। ऐसे वाहन चालकों पर कार्रवाई जरुरी है। शराब चेकिंग में पकड़े गए वाहन एवं चालक-