रायपुर में ड्रिंक एंड ड्राइव में 9 लोगों पर एक्शन:ड्राइविंग लाइसेंस भी होगा सस्पेंड, पुलिस की देर रात चेकिंग में पकड़ाए आरोपी

रायपुर में ड्रिंक एंड ड्राइव में 9 लोगों पर एक्शन हुआ है। पुलिस आरोपियों के ड्राइविंग लाइसेंस भी सस्पेंड करेगी। ट्रैफिक पुलिस ने देर रात चेकिंग अभियान चलाया है। पुलिस का कहना है कि अभियान लगातार जारी रहेगा। सभी आरोपी वाहन चालकों पर भारी जुर्माना भी किया गया है। रायपुर SSP डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा नशे की हालत में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इसके बावजूद नशे में गाड़ी चलाने के मामले थम नहीं रह रहे। रायपुर पुलिस शहर के श्री राम मंदिर, फुंडहर और अटल नगर नवा रायपुर में बैरिकेटिंग कर ड्रिंक एंड ड्राइव कर वाहन चलाने वाले 9 शराबी वाहन चालकों के खिलाफ चालान किया गया है। पुलिस के मुताबिक, नशे की हालत में होने के कारण स्वयं और दूसरे वाहन चालक की जान के लिए जोखिम भरा होता है। ऐसे वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई जरूरी है। बीते तीन महीने के भीतर लगभग 349 से अधिक शराबी वाहन चालकों पर कार्रवाई की जा चुकी है, जिसके तहत वाहन जब्त कर मामले के निराकरण के लिए कोर्ट भेजा गया, जहां कोर्ट ने 10,000-10,000 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही, ड्रिंक एंड ड्राइव वाहन चालकों के लाइसेंस निलबंन की कार्रवाई भी की जा रही है। शराब चेकिंग में पकड़े गए वाहन और चालक
01. CG 04 HB 8802 विनय टेम्भरे
02. CG 17 KS 1349 बृजेश कुमार
03. CG 10 AD 6690 श्याम वीर सिंह
04. CG 04 MW 1435 परमानंद बाग
05. CG 04 MB 9777 विशाल सिंह
06. CG 04 KT 7012 गौरव नियोगी
07. CG 07 BW 1570 विनय साहू
08. CG 04 NB 1171 रवि सोनी
09. CG 04 QC 5003 संदीप बक्शी

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *