रायपुर में बजरंग दल ने पुलिस थाने का किया घेराव:फिलिस्तीन-गाजा के समर्थन वाली टी-शर्ट पहनने पर विवाद, युवक की गिरफ्तारी की मांग

रायपुर में बजरंग दल ने खमतराई पुलिस थाना का घेराव किया है। बजरंग दल का आरोप है कि बिरगांव इलाके के एक क्रिकेट टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने फिलिस्तीन-गाजा के समर्थन वाली टी-शर्ट पहने हुए थे। जिसे लेकर हिंदू संगठनों ने विरोध जताया और टूर्नामेंट के आयोजनकर्ता को गिरफ्तार करने की मांग की है। फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है। बजरंग दल के सह मंत्री वीरेंद्र विश्वकर्मा से मिली जानकारी के मुताबिक, बिरगांव के गाजी नगर निवासी रिंकू रजा ने इलाके में एक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया था। जिसमें खिलाड़ियों के टी-शर्ट (जर्सी) के लोगो में “सेव गाजा सेव फिलिस्तीन” लिखा हुआ था। इस बात को लेकर बजरंग दल ने आपत्ति जताई। पुलिस थाने का हुआ घेराव इस क्रिकेट टूर्नामेंट में शर्ट की फोटो वायरल होने के बाद बड़ी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता थाने पहुंच गए। उन्होंने कहा कि रिंकू रजा देश विरोधी तत्वों का समर्थन कर रहा है। जिसे देशवासियों की भावना आहत हुई है। हिंदू संगठन के सदस्यों ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की हैं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *