रायपुर में बदमाशों को मुर्गा बनाकर पट्टा मारा..VIDEO:SSP ने 100 बदमाशों की लगाई क्लास; दर्द में उछलते-चिल्लाते दिखे, उठक-बैठक भी लगवाई

रायपुर SSP ने बदमाशों को थाने बुलाकर जमकर क्लास लगाई है। पुलिस ने बदमाशों को थाने बुलाकर परेड कराई। बदमाश भी यह सोचकर थाने पहुंचे की डांट फटकार सुनने के बाद चलते बनेंगे। लेकिन इस बार बदमाशों को पुलिस ने पट्टे से पीटकर सख्ती दिखाई। बदमाशों को मुर्गा भी बनाया। जिसका वीडियो सामने आया है। दरअसल, शनिवार को पुलिस ने अलग-अलग इलाके के बदमाशों को थाने तलब किया। जिसने आने में आनाकानी की उसे गाड़ी में जबरन लाया गया। ये वो बदमाश हैं, जो अपने-अपने इलाके में चाकूबाजी, मारपीट और दबंगई कर रौब झाड़ते हैं। इन बदमाशों का इलाके में काफी खौफ है। तस्वीरों में देखिए बदमाशों की कैसे लगी ‘क्लास’ पुलिस का दिखा कड़ा तेवर करीब 100 बदमाशों को गंज थाना स्थित एंटी क्राइम यूनिट में इकट्ठा किया गया। रायपुर के नवनियुक्त SSP लाल उम्मेद सिंह ने बदमाशों से एक-एक कर उनके अपराध का ब्यौरा पूछा। फिर उन्हें उनके क्रिमिनल हिस्ट्री के आधार पर अलग-अलग किया गया। हत्या, हत्या के प्रयास, चाकूबाजी जैसे गंभीर मामलों के आरोपियों को अलग खड़ा किया गया। फिर उन्हें मुर्गा बना दिया गया। चिल्लाते और उछलते रहे बदमाश शुरुआती फटकार के बाद पुलिस के कड़े तेवर देखकर बदमाशों को यह बात समझ आ गई की चुपचाप कान पकड़कर खड़े रहने में ही भलाई है। फिर एक-एक बदमाशों को पुलिस ने हाथ सामने करवा कर पंजे पर पट्टे से मारा है। दर्द में बदमाश उछलते और चिल्लाते नजर आए। इसके बाद बदमाश माफी मांगते दिखे। फिर मोहल्ले में गुंडागर्दी नहीं करने की बात की। जिसके बाद पुलिस अफसरों ने इन्हें शांतिपूर्ण जीवन जीने के लिए कहा है। तीन दिन पहले भी हुई थी बदमाशों की परेड रायपुर पुलिस ने इलाके में गुंडई करने वाले सभी नए पुराने बदमाशों को थानों में जमा किया। 150 से ज्यादा नामजद बदमाश पुलिस के बुलावे पर थाने पहुंच चुके है। उन्हें थानेदारों ने समझाइश देते हुए शांति से जीवन जीने के लिए चेताया। साथ ही कहा गया कि जब भी बुलाया जाए तत्काल थाने आना होगा। ———————— इससे संबंधित यह खबर भी पढ़िए… लेडी हिस्ट्रीशीटर और गुंडों ने दुकानदार को पीटा,VIDEO: रायपुर में दुकान खाली करवाने गुंडागर्दी, गाली-गलौज और तोड़फोड़ की; पुलिस के सामने मचाया बवाल रायपुर में हिस्ट्रीशीटर महिलाओं और 15-20 गुंडों ने दुकानदार से मारपीट की है। दुकान खाली करवाने बड़ी संख्या में बदमाश शास्त्री बाजार की दुकान में पहुंचे। दुकान में कब्जा जमाने के लिए जबरन अंदर घुसकर विवाद किया। पुलिस के सामने ही धक्का-मुक्की और गाली गलौज की। मामला गोलबाजार इलाके का है। पढ़ें पूरी खबर…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *