रायपुर में एक बाप बेटे ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया है। बताया जा रहा है कि पूरा विवाद पुरानी रंजिश को लेकर हुआ था। युवक अपने घर के सामने बैठा हुआ था तभी आरोपी पहुंचे और विवाद के बाद अटैक कर दिए। यह पूरा मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र का है। सुरेन्द्र निषाद निवासी शिव नगर हांडीपारा ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई। जिसमें बताया कि उसके भाई देवा निषाद को 20-21 जून की दरमियानी रात अपने घर के पास बैठा हुआ था। तभी मोहल्ले के रहने वाले आरोपी मानिकचंद बर्वे एवं उसके नाबालिग पुत्र पहुंच गए। उन्होंने पुराने रंजिश को लेकर गाली गलौज चालू कर दी। फिर अपने पास रखे चाकू से जांघ पर वार कर दिया। इस घटना के बाद देवा घायल हो गया। उसे आसपास के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। लेकिन अब पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में आगे की जांच जारी है।