रायपुर में मीडिया क्रिकेट लीग का आयोजन:भाजपा ने संपादक इलेवन को 44 रनों से हराया, CM बोले-रोमांच को महसूस करने का अवसर

रायपुर के द्रोणाचार्य बॉक्स क्रिकेट ग्राउंड में मीडिया क्रिकेट लीग का आयोजन किया जा रहा है, जिसका मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, संगठन महामंत्री पवन साय, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की मौजूदगी में उद्घाटन हुआ। इस दौरान भाजपा ने उद्घाटन मैच को अपने नाम किया। संपादक इलेवन को 44 रनों से हरा दिया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि मीडिया और भाजपा आमने सामने हो। खेल के मैदान में यह देखना बहुत दिलचस्प है। मीडिया के साथी अक्सर अपने कार्यों में काफी व्यस्त रहते हैं। ऐसे में मीडिया क्रिकेट लीग का यह आयोजन सराहनीय है। यह दो दिन का आयोजन हम सभी को जीवन में फिर से खेल के रोमांच को महसूस करने का अवसर देगा। डॉ रमन सिंह बोले- मीडिया जीते या भाजपा, मीडिया छापेगा अपने मन से पूर्व मुख्यमंत्री और विधासनभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह ने कहा कि मीडिया और भाजपा आमने सामने तो हैं। जीते कोई और हारे कोई, लेकिन मीडिया छापेगा तो अपने हिसाब से। हास्य व्यंग करते हुए उन्होंने कहा मीडिया के साथी यह भी याद रखे सरकार भाजपा की है। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी और मीडिया क्रिकेट लीग के संयोजक अमित चिमनानी ने बताया कि लीग मैचेस शाम 5 बजे से रात्रि 12 बजे तक खेले जाएंगे। बॉक्स क्रिकेट के तौर पर आयोजित इस लीग मैच में रायपुर के मीडिया जगत की 16 टीमों में मीडिया जगत के 160 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इस क्रिकेट लीग के आयोजन में प्रमुख सहयोगी के रूप में अष्टविनायक रियलिटी के संतोष लोहाना और महेश मिरधानी के अतिरिक्त अनेक सहयोगी संस्थाओं विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, बढ़ते कदम, ग्रीन आर्मी, भारतीय सिंधु सभा, पू. छ.ग. सिंधी पंचायत युवा विंग, पू. सिंधी पंचायत महावीर नगर, पू. कंधकोट पंचायत का सहयोग मिल रहा है। क्रिकेट स्पर्धा में विजेता टीम को 51 हजार रुपए और उपविजेता टीम को 31 हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। आज के उद्घाटन में विशेष तौर से विधायक पुरंदर मिश्रा,अनुज शर्मा ,वरिष्ठ पत्रकार हिमांशु द्विवेदी, शिव दुबे, नमित जैन, यशवंत धोते,विषवेश ठाकरे,यशवंत गोहिल, उचित शर्मा, अंकुश शर्मा , प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रफुल ठाकुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमर पारवानी,भाजपा नेता संदीप शर्मा,दीपक मस्के, किशोर महानंद, देवलाल ठाकुर ,राजीव चक्रवर्ती,सुनील चौधरी,निशिकांत पांडे,रविन्द्र सिंह ठाकुर और बड़ी संख्या में समाजसेवी मौजूद रहे। बता दें कि ये आयोजन भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी के संयोजन और रायपुर प्रेस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। मैच के समापन सत्र में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव और उपमुख्यमंत्री अरुण साव उपस्थित रहेंगे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *