रायपुर में युवती के इंस्टाग्राम पर विवादित पोस्ट से बवाल हो गया। युवती ने भारतीय सेना के पाकिस्तान स्थित आतंकवादी ठिकानों पर हमले को लेकर टिप्पणी की। उसने सोशल मीडिया पर लिखा कि, वाह-वाही के लिए मासूम बच्चों का कत्ल किया गया। उन्हें वह हीरो नहीं मानती। यह पोस्ट वायरल होने के बाद बजरंग दल समेत अन्य हिंदू संगठनों ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने युवती को देशद्रोही बताते हुए पुलिस से सख्त एक्शन लेने की मांग की है। इस मामले में पुलिस अब आगे की जांच कर रही है। इस विवादित पोस्ट पर हुआ बवाल सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट पर दिख रहा है कि, इसे किसी लुजीना खान नाम के आईडी से पोस्ट किया गया है। इसमें लिखा है कि पहलगाम अटैक बहुत निंदनीय था पर आपके घर पे वो घुसे कैसे ? चूक आपसे हुई ? आतंकवादी घुसे टूरिस्ट को मारा, आपके पास उनके स्केचेस आए आप उनका ठिकाना पता करे फिर उसी जगह अटैक करे। आपने तो रैंडम जगह अटैक कर बूढ़ों को, बच्चों को, उनके मां बाप को मारा, जिनका कोई हाथ नहीं था पहलगाम अटैक में, ये कौन सा बदला हुआ? बदला पूरा नहीं हुआ है क्योंकि जिनपे अटैक हुआ वो कसूरवार नहीं है, बस अपनी टेम्परी वाह-वाही के लिए मासूम बच्चों का कत्ल करने वालों को हम हीरो नहीं मानते। हम अपने फायदे के लिए की गई गंदी सियासत के साथ नहीं है। यह कोई इंसाफ नहीं है। एक अन्य विवादित पोस्ट में लिखा कि उन्होंने बच्चों को तो नहीं मारा था। मुझे इस पोस्ट में हेट मिलेगी लेकिन इंसानियत हो तो सोचना। बच्चों को नहीं मारना चाहिए था। बजरंग दल बोला- जेल भेजो, सोशल मीडिया की जांच हो इस मामले को लेकर बजरंग दल के प्रांत संयोजक ऋषि मिश्रा ने कहा कि पहलगाम में जो आतंकी घटना हुई। जहां पर धर्म पूछ कर गोली मारी गई। यह घटना देश को झकझोर करने वाली थी। इस घटना के जवाब में भारतीय सेना ने आतंकी ठिकानों पर हमला करके कड़ा जवाब दिया। इस घटना को लेकर रायपुर की एक यूट्यूबर लुजीना खान ने अपने सोशल मीडिया पर देश विरोधी पोस्ट किया। उसने सैनिकों के इस पराक्रम को वाह वाही लूटने वाला बताया। मिश्रा ने आगे कहा कि ऐसे देश विरोधी लोगों के खिलाफ समस्त हिंदू समाज, बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के समस्त कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइन थाने पहुंचकर पुलिस से सख्त एक्शन लेकर जेल में डालने की मांग की है। उन्होंने कहा कि युवती के सोशल मीडिया अकाउंट की भी जांच की जानी चाहिए। ………………………………….. इससे संबंधित यह खबर भी पढ़िए… क्रिश्चियन फोरम नेता के पोस्ट पर बवाल..रायपुर में अर्धनग्न प्रदर्शन: पहलगाम हमले पर लिखा-15 मौत दूसरे समुदाय के लोगों की; कारोबारी दिनेश का नाम नहीं जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई है। मृतकों के नामों को लेकर छत्तीसगढ़ क्रिश्चियन फोरम के नेता की एक पोस्ट पर बवाल मच गया। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि, 26 में से 15 दूसरे समुदाय के थे। पढ़ें पूरी खबर…


