छत्तीसगढ़ में रायपुर पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। टिकरापारा पुलिस और ACCU की टीम ने छापेमारी कर 9 आरोपियों को पकड़ा है। चार बार में पाकिस्तान की 1 किलो हेरोइन रायपुर पहुंचाई गई। जिसकी कीमत करीब 3 करोड़ है। 8 महीने से सिंडिकेट काम कर रहा था। आरोपियों के खातों में 9 करोड़ का ट्रांजेक्शन भी मिला है। वहीं 200 ग्राहकों की लिस्ट भी मिली है। पाकिस्तान की हेरोइन दिल्ली से रायपुर कैसे पहुंचाया जाता था? कितना माल आरोपियों ने अब तक बेच दिया? सिंडिकेट में किसे क्या जिम्मेदारी थी? इस रिपोर्ट में विस्तार से पढ़िए:- पहले पढ़ें पाकिस्तान का कनेक्शन कैसे निकला दैनिक भास्कर में 25 जुलाई को ‘रायपुर के होटल में ड्रग्स चाटती लड़की का VIDEO:500 के नोट पर कोकीन डालकर लाइन बनाई; केक-चॉकलेट और जालिम कोड वर्ड से बिक रहा’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। जिसमें शहर के किन इलाकों में क्या नशीली सामग्री बिक रही है। इसकी जानकारी दी गई थी। इस खबर के अलावा पुलिस अधिकारियों को मुखबिरों से भी जानकारी मिली कि दिल्ली-पंजाब से हेरोइन लाकर कुछ आरोपी उसे रायपुर में बेच रहे हैं। ड्रग्स बेचने वालों के मकान में दबिश पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर ACCU की टीम जांच कर रही थी, इसी बीच इनपुट मिला कि कमल विहार, महावीर नगर और टाटीबंध इलाके के कुछ लोग रायपुर में ड्रग्स बेचने का सिंडिकेट चला रहे हैं। पुलिस ने सिंडिकेट के मूवमेंट पर नजर रखा और कमल विहार स्थित EWS मकान नंबर 504 में दबिश दी। रेड के दौरान टीम को यहां लवजीत सिंग, सुवित श्रीवास्तव और अश्वन चंद्रवंशी मिले। इन आरोपियों के पास से 412.87 ग्राम हेरोइन भी मिली। जिसकी कीमत करोड़ों में है। पुलिस ने इसे जब्त कर लिया है। पाकिस्तान का माल रायपुर में खपाते थे पूछताछ में आरोपियों ने लक्ष्य परिफल, राघव, अनिकेत मालाधरे, मनोज सेठ, मुकेश सिंह, जुनैद खान और राजविंदर सिंह के साथ मिलकर ड्रग्स सिंडिकेट चलाने की बात स्वीकार की। वहीं लवजीत सिंग ने पाकिस्तान के माल को नेटवर्क के माध्यम से रायपुर में खपाने की बात स्वीकारी। 8 महीने से सिंडिकेट चला रहे थे आरोपी पूछताछ में लवजीत सिंह और सुवित श्रीवास्तव और अश्वन चंद्रवंशी ने बताया कि वो रायपुर में बीते आठ महीने से हेरोइन बेचने का सिंडिकेट चला रहे हैं। लवजीत सिंग मूलत रूप से पंजाब का रहने वाला है। आरोपी लवजीत ने सुवित श्रीवास्तव को दिल्ली बुलाकर एक बार 300 ग्राम हेरोइन दिया। इसके अलावा माल की डिलीवरी करने के लिए वो रायपुर आता था। कई बार सुवित भी दिल्ली जाकर ट्रेन के रास्ते से माल लेकर आया है। पाकिस्तान से ऐसे मंगवाया जाता था ड्रग्स इंटरनेशनल ड्रग्स नेटवर्क की कमान पंजाब के गुरदासपुर निवासी लवजीत सिंह के हाथ में थी। शुरुआती इनपुट के अनुसार, लवजीत पाकिस्तान के तस्करों से सीमा पार से ड्रग्स मंगवाता था। माल अवैध तरीके से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करवाया जाता था। इंटरनेशनल बॉर्डर से पंजाब के सीमावर्ती जिलों में ड्रग्स को छिपाया जाता था। पंजाब में ही लवजीत का प्रमुख बेस था, यहीं से वह ड्रग्स की ‘थोक सप्लाई’ भारत के अन्य राज्यों में करता था। इसमें से एक छत्तीसगढ़ का नाम भी है। कम्युनिकेशन के लिए वर्चुअल नेटवर्क, विदेशी नंबर, नेट कॉलिंग जांच एजेंसियों को चकमा देने के लिए आरोपी नेट कॉलिंग का इस्तेमाल करते थे, जिसमें अंतरराष्ट्रीय वर्चुअल नंबर उपयोग किए जाते। वॉट्सऐप, टेलीग्राम जैसे ऐप्स पर वीडियो कॉल, लाइव लोकेशन और फोटो शेयर कर ग्राहकों को सामान की डिलीवरी कन्फर्म की जाती थी। इससे न केवल एजेंसियों की निगरानी से बचा जाता, बल्कि पहचान छिपाकर तेजी से नेटवर्क बढ़ाया जा रहा था। मामले में और भी गिरफ्तारी हो सकती है पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि रायपुर में चार बार माल पहुंचाया गया। हर ट्रिप में 200 ग्राम ज्यादा माल आता था। आरोपी इसे सोशल मीडिया चैनल्स के माध्यम से बेचते थे। चार बार में 1 किलोग्राम हेरोइन लाई गई, जिसमें से 414 ग्राम जब्त कर लिया गया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार इन आरोपियों के पास से 200 ग्राहकों की जानकारी मिली है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार इन कंज्यूमर्स और आरोपियों के सिंडिकेट में शामिल कुछ अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी आने वाले दिनों में होगी। केक-चॉकलेट और जालिम कोड वर्ड से बेचते रायपुर के होटलों, पब और फॉर्म हाउसों में आयोजित प्राइवेट पार्टियों में इस ड्रग्स को कोडवर्ड के सहारे बेचा जा रहा है। ये सब बात पुलिस की जांच में पहले भी सामने आया है। NDPS एक्ट के तहत FIR, और गिरफ्तारी बाकी थाना टिकरापारा में धारा 21(सी), 29 NDPS एक्ट के तहत FIR दर्ज की गई है। पूछताछ में लवजीत ने माना कि वह पाकिस्तान से सीधे माल लेता था। पुलिस को विदेशी नंबरों के रिकॉर्ड, बैंक स्टेटमेंट्स और चैट डिटेल्स भी मिले हैं। इसके साथ ही गिरोह के छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और पंजाब में समानांतर नेटवर्क चलाने की जानकारी मिली है। रायपुर एसएसपी बोले ड्रग्स एडिक्ट की जानकारी दे, हम मदद करेंगे ड्रग्स सिंडिकेट चलाने वाले आरोपियों और उनके मददगारों पर सख्त कार्रवाई करने की बात रायपुर एसएसपी लाल उम्मेद सिंह ने की है। एसएसपी ने जिलेवासियों से अपील की है, कि कोई भी व्यक्ति जो नशीली सामग्री बेचता है। नशीली सामग्री सेवन करने का आदी है, तो उसकी जानकारी दें। सामग्री बेचने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। जो व्यक्ति नशीली सामग्री का आदी है, उसकी लत छुड़वाने में रायपुर पुलिस मदद करेगी। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। ……………………………. इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें… रायपुर के होटल में ड्रग्स चाटती लड़की का VIDEO:500 के नोट पर कोकीन डालकर लाइन बनाई; केक-चॉकलेट और जालिम कोड वर्ड से बिक रहा रायपुर में एक युवती के ड्रग्स लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो गंज थाना क्षेत्र स्थित एक नामी होटल का बताया जा रहा है। ढाई मिनट के इस वीडियो में एक युवती कमरे के भीतर ड्रग्स लेते हुए नजर आ रही है। पढ़ें पूरी खबर…