रायपुर में 4 शराबियों ने मिलकर की हत्या:पहचान छिपाने सीमेंट पोल से चेहरा कुचला, गाली-गलौज से शुरू हुआ था विवाद, 2 आरोपी नाबालिग

रायपुर में चार शराबियों ने मिलकर एक युवक की बेहरमी से हत्या कर दी। आरोपी ने युवक की पहचान छिपाने के लिए सीमेंट पोल से उसका चेहरा कुचल दिया। बताया जा रहा है कि यह पूरा विवाद गाली-गलौज से शुरू हुआ था। फिलहाल पुलिस से इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनमें से दो नाबालिग है। यह पूरा मामला तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र का है।
30 अप्रैल को तिल्दा पुलिस को सूचना मिली कि कान्हा राईस मील के पीछे शुक्लाभाठा सिरवे खार में एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है। मौके पर एंटी क्राइम यूनिट को भी जांच पड़ताल के लिए भेजा गया। लाश के पास सीमेंट पोल का खून से सना हुआ टुकड़ा भी पड़ा हुआ था। लाश का चेहरा बुरी तरह जख्मी था। पुलिस नाम आसपास के इलाकों में लाश की पहचान की। आसपास के गांव वालों से पूछताछ में पता चला कि मृतक गोविंदा पाण्डेय पिता कृष्णा पाण्डेय उम्र 24 साल निवासी बसंतपुर नवागांव पेण्ड्रा जिला गौरेला पेण्ड्रा मारवाही है। वह पास के ही कान्हा राइस मिल गोदाम में चौकीदारी करता था। पूछताछ में फंसे आरोपी इसके बाद पुलिस आसपास सबूत तलाशने में जुट गई। सीसीटीवी कैमरा की फुटेज भी खंगाले गए। जिसके बाद पुलिस ने तुलसी नेवरा गांव के एक चन्द्रकामता भारती उर्फ कामता भारती और बिमलेश यादव को शक के आधार पर पकड़ा। जब उनसे कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने हत्या की बात कबूल कर ली। इस वारदात में उनके साथ दो नाबालिग भी शामिल थे। दौड़ाकर पकड़ लिया आरोपियों ने बताया कि वारदात के दिन वह घटनास्थल के आसपास बैठकर शराब पी रहे थे। इस दौरान गोविंद पांडे वहां से गुजरते हुए गाली गलौज करने लगा। इस बात से शराबी नाराज हो गए। उन्होंने उसे दौड़ा कर पकड़ा और उसकी जमकर पिटाई कर दी। फिर बाइक में कुछ दूर ले जाकर हत्या करके लाश को फेंक दिया। फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *