छत्तीसगढ़ के रायपुर में 52 लाख रुपए की चांदी की सिल्ली पकड़ाई है। इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी सवार दो युवक चांदी को बैग में भरकर ले जा रहे थे। पुलिस ने दोनों युवक को चेकिंग में रुकवाया, तो उनके पास से चांदी बरामद हुई। मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने अनुसार, महाराष्ट्र के सांगली जिले के रहने वाले ओंकार जाधव और सोलापुर जिले के रहने वाले अजय गेदसे को पकड़ा गया है। बताया जा रहा है कि, ये चांदी किसी ज्वेलर्स की है। इन सिल्लियों को गलाकर गहने बनाने के लिए मंगवाया गया था। जानिए कैसे पकड़े गए युवक खमतराई थाना प्रभारी सचिन सिंह के मुताबिक, मंगलवार दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि, दो युवक चांदी की सिल्ली रखे हैं। वो इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी में मेटल पार्क उरला से खमतराई की ओर आ रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए भनपुरी चौक पर नाकेबंदी पॉइंट लगाया। जब स्कूटी सवार वहां पर पहुंचे। तब पुलिस ने गाड़ी रुकवा कर जांच की। बैग में भरकर ले जा रहे थे चांदी आरोपियों के पास रखे बैग में पुलिस को 115 नग चांदी की सिल्ली मिली। पुलिस के मुताबिक, 56 किलो 300 ग्राम चांदी की कीमत 52 लाख रुपए है। पुलिस ने जब दोनों युवकों से बिल मांगा तो उनके पास बिल नहीं था। पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर समेत चांदी की सिल्ली को जब्त कर लिया। इस मामले में पुलिस का कहना है कि, दोनों युवक से पूछताछ की जा रही है। ……………………………………… इससे संबंधित यह खबर भी पढ़िए… कार से 3 करोड़ का सोना जब्त:चेकिंग में 8 लाख कैश मिले, बिना बिल ले जा रहे थे; कवर्धा में 2 संदिग्धों से पूछताछ कबीरधाम जिले में एक कार से 3 करोड़ की ज्वेलरी और 8 लाख कैश मिला है। बुधवार रात पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने एक कार को रुकवाकर जांच की तो उसमें 2 लोग सवार थे और गाड़ी के पीछे बड़ी मात्रा में गोल्ड और कैश रखे हुए थे। कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला है। पढ़ें पूरी खबर…