छत्तीसगढ़ के रायपुर, धमतरी, महासमुंद और राजनांदगांव सहित कई जिलों के राइस मिल में खाद्य विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी की। ज्यादातर जगहों पर छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश का उल्लंघन करते पाया गया। जिस पर राइस मिल परिसर को सील करने की कार्रवाई की गई है। जानकारी के मुताबिक, R.T राइस मिल के परिसर में कार्रवाई की गई है। इसने अनुबंध का पंजीयन नहीं कराया था। वहीं, शासकीय धान का उठाव भी नहीं कर रहा था। जांच के दौरान मिल परिसर में 390 क्विंटल उसना चावल और 1200 क्विंटल धान फ्री सेल पाया गया। वहीं, महासमुंद में श्रीवास्तव राइस मिल, नारायण राइस मिल, मां लक्ष्मी राइस मिल, धमतरी में आकांक्षा राइस मिल, राजनांदगांव में अतुल राइस मिल में जांच की गई। इस दौरान तहसीलदार बाबूलाल कुर्रे, नायब तहसीलदार राजेंद्र चन्द्राकर और सहायक खाद्य अधिकारी बिन्दु प्रधान शामिल थे।