रायपुर से जबलपुर तक चलेगी नई एक्सप्रेस ट्रेन:8 घंटे का होगा सफर, सीएम साय ने दिखाई हरी झंडी; केन्द्रीय मंत्री वैष्णव वर्चुअली जुड़े

छत्तीसगढ़ को रेलवे की एक बड़ी सौगात मिली है। रविवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर रेलवे स्टेशन से रायपुर-जबलपुर नई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताते हुए इसे प्रदेश की जनता के लिए ऐतिहासिक दिन बताया। इस अवसर पर गुजरात के भावनगर में आयोजित मुख्य समारोह में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, मनसुख मांडविया और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव वर्चुअल माध्यम से जुड़े। इसी कार्यक्रम में रीवा-पुणे एक्सप्रेस और भावनगर-अयोध्या एक्सप्रेस का भी शुभारंभ हुआ। छत्तीसगढ़ को रेलवे बजट में 21 गुना बढ़ोतरी मुख्यमंत्री साय ने बताया कि पिछले एक दशक में प्रदेश का रेलवे बजट 21 गुना बढ़ा है और इस वर्ष 6900 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत हुई है। प्रदेश में ₹47 हजार करोड़ से अधिक की रेल परियोजनाएं संचालित हैं, जो आने वाले समय में छत्तीसगढ़ को नई ऊंचाई पर ले जाएंगी। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 32 स्टेशनों को ₹680 करोड़ की लागत से आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। पर्यटन, व्यापार और शिक्षा को मिलेगी रफ्तार सीएम ने कहा कि रायपुर-जबलपुर रेल सेवा से पर्यटन, शैक्षणिक गतिविधियों और व्यापार को नई दिशा मिलेगी। डोंगरगढ़ और भेड़ाघाट जैसे धार्मिक व प्राकृतिक स्थलों तक पहुंच आसान होगी। रमन सिंह बोले – 8 घंटे में तय होगी 410 किमी की दूरी पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने इस ट्रेन सेवा को ऐतिहासिक बताया और कहा कि यह 8 घंटे में रायपुर से जबलपुर की दूरी तय करेगी। यह सेवा छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश को जोड़ते हुए क्षेत्रीय संपर्क को मजबूती देगी। ट्रेन की टाइमिंग और कोच संरचना पर्यटन स्थलों तक सीधी पहुंच यह सेवा नंदनवन जूलॉजिकल पार्क, माँ बमलेश्वरी मंदिर, कान्हा नेशनल पार्क, भेड़ाघाट, धुआंधार जलप्रपात जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों तक सीधी पहुंच देगी। ये भी रहे उपस्थित इस मौके पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक मोतीलाल साहू, पुरंदर मिश्रा, महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे श्री तरुण प्रकाश और डीआरएम रायपुर श्री दयानंद सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *