श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहनगर क्षेत्र से व्यापारी से फिरौती मांगने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनील पटावरी से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों आरोपियों के गैंगस्टर जग्गा पहलवान गैंग से संबंध होने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए धर्मवीर उर्फ धर्मा पुत्र रामप्रकाश उम्र 26 वर्ष निवासी 6 पीटीडी और सुनील डाल पुत्र नविन्द्र कुमार उम्र 32 वर्ष निवासी भोमपुरा, थाना रायसिंहनगर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है और प्रकरण में आगे की जांच जारी है। घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रमोद कुमार (सउनि) को सुपुर्द किया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने तकनीकी अनुसंधान, कॉल ट्रेसिंग और मुखबिर की सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान और भी कई अहम जानकारियाँ सामने आ सकती हैं, जो इस गैंग के अन्य सदस्यों और अपराधों से पर्दा उठा सकती हैं। दोनों आरोपियों को कल न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा, ताकि गहराई से पूछताछ की जा सके।