रायसेन के दशहरा मैदान में केंद्रीय विद्यालय संगठन का 62वां स्थापना दिवस शनिवार को मनाया गया। इस अवसर विद्यार्थियों ने नृत्य, लघु नाटिका और गायन की कई प्रस्तुतियां दी। साथ ही विद्यालय में कला प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि और केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य मेघा आर रूद्र ने छात्रों को पुरस्कृत किया। वहीं, विद्यालय की शिक्षिका सुनीता आसरे को विद्यार्थियों की शिक्षा में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस दौरान विद्यालय के सभी विद्यार्थियों और शिक्षक कार्यक्रम में मौजूद रहे। देखें तस्वीरें-