रायसेन में एक बार फिर से मौसम बदल गया है। सोमवार सुबह आसमान में बादल छाने के साथ कोहरे की धुंध भी छाई है, हवाएं चलने से सर्दी का असर जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते मौसम में यह बदलाव देखने को मिल रहा है। आगामी पांच दिनों में कोहरा छाने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना बनी हुई है। बादल छाने से दिन और रात के तापमान में भी बढ़ोतरी होगी। सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान 25 तो रात का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है।