राशन विक्रेता संघ अध्यक्ष की दुकान सस्पेंड:बिलासपुर में चावल के बदले पैसे देने का हुआ था वीडियो वायरल, नोटिस के बाद कार्रवाई

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में उचित मूल्य राशन दुकान विक्रेता संघ के अध्यक्ष ऋषि उपाध्याय की राशन दुकान को सस्पेंड कर दिया गया है। यह कार्रवाई अध्यक्ष की ओर से दुकान में चावल के बदले पैसे देने का वीडियो वायरल होने के बाद की गई है। जानकारी के मुताबिक, खाद्य नियंत्रक ने इस मामले में कार्रवाई की है। दुकानदार को अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस दिया गया था। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के बाद उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई। चावल के बदले पैसे देने का वीडियो हुआ था वायरल अध्यक्ष के नाम वार्ड क्रमांक- 23 मदर टेरेसा नगर मगरपारा में जय महालक्ष्मी महिला स्व सहायता समूह की ओर से संचालित उचित दुकान (आईडी-401001096) का संचालन किया जा रहा था। इस दुकान में चावल के बदले पैसे देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जांच में पाई गईं अनियमितताएं सरकारी चावल की एवज में कार्डधारियों को पैसे देने की शिकायत सीधे खाद्य विभाग से की गई थी। इस मामले में 7 जून को खाद्य विभाग की टीम ने जांच की। जांच में दुकान में व्यापक अनियमितताएं पाई गईं। शोकॉज नोटिस जारी किया था 16 जून को समूह के अध्यक्ष, सचिव और दुकान के विक्रेता को शोकॉज नोटिस दिया गया। जवाब संतोषप्रद नहीं होने के कारण सार्वजनिक वितरण प्रणाली आदेश 2016 की कंडिका 16 के तहत दुकान को सस्पेंड कर दिया गया। दुकान अलग से वार्ड में खोलकर दिया जाएगा राशन खाद्य नियंत्रक अमृत कुजूर ने बताया कि इस दुकान को आदर्श प्राथमिक उपभोक्ता भंडार में अटैच किया गया है। अटैच दुकान को अलग से वार्ड में खोलकर राशन कार्डधारियों को राशन दिया जाएगा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *