राशन सेल्समैन ने मजदूर परिवार से मारपीट की, गालियां दीं:शिवपुरी में राशन नहीं मिलने पर अंगूठा लगाने से मना किया था, एसपी से शिकायत

शिवपुरी जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के ग्राम टोंका में राशन दुकान सेल्समैन पर मजदूर परिवार ने मारपीट और गाली-गलौज करने का आरोप लगा है। मजदूर रामगणेश यादव का आरोप है कि राशन न देने पर अंगूठा लगाने से इनकार करने पर सेल्समैन सिंधिया यादव ने उनके परिवार पर हमला किया। यह घटना 2 दिसंबर की रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है। पीड़ित रामगणेश यादव के अनुसार, सेल्समैन सिंधिया यादव पहले उनके घर पहुंचा और बिना राशन दिए जबरदस्ती अंगूठा लगाने का दबाव बनाया। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो सेल्समैन ने उनके भाई अनेकसिंह को रास्ते में रोककर जबरन अंगूठा लगवाने की कोशिश की। सेल्समैन ने घर आकर दीं गालियां शनिवार को रामगणेश ने बताया कि उसी रात आरोपी सेल्समैन फिर उनके घर आया और गाली-गलौज करने लगा। इस दौरान उसने रामगणेश के 10 वर्षीय बेटे आदेश को थप्पड़ मार दिया। पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया सूचना मिलने पर 112 डायल पुलिस मौके पर पहुंची और सभी संबंधित पक्षों को थाने ले गई। हालांकि, रामगणेश का आरोप है कि थाने में उनकी एफआईआर दर्ज नहीं की गई, बल्कि सिर्फ एक एनसीआर (गैर-संज्ञेय रिपोर्ट) दर्ज की गई। सेल्समैन ने रिपोर्ट वापस लेने की धमकी दी रामगणेश के मुताबिक, थाने से घर लौटने के बाद आरोपी सेल्समैन शराब के नशे में फिर उनके घर पहुंचा। उसने परिवार पर पत्थर फेंके और धमकी दी कि यदि रिपोर्ट वापस नहीं ली गई, तो वह पूरे परिवार को जान से मार देगा या किसी झूठे मामले में फंसा देगा। पीड़ित परिवार डर के माहौल में पीड़ित का कहना है कि आरोपी सेल्समैन गांव में दबंग प्रवृत्ति का व्यक्ति है और पहले भी गरीबों का राशन रोकने और दबाव डालकर अंगूठा लगवाने जैसी घटनाओं में शामिल रहा है। लगातार मिल रही धमकियों के कारण रामगणेश और उनका परिवार दहशत के माहौल में जी रहा है। रामगणेश यादव ने प्रशासन से मांग की है कि आरोपी सेल्समैन के खिलाफ उचित धाराओं में प्रकरण दर्ज किया जाए और उनके परिवार की सुरक्षा तय की जाए।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *